9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#ITBP : माइनस 30 डिग्री तापमान भी तिरंगा फहराने से नहीं रोक पाया भारत के सपूतों को, देखें वीडियो

नयी दिल्ली: गणतंत्र दिवस का खुमार देश के सिर चढ़कर बोल रहा है. जहां एक ओर राजधानी दिल्ली में भारत की सैन्य ताकत से लोगों का परिचय कराया गया. वहीं दूसरी ओर, इस अवसर पर अपने जोश और जज्बे का परिचय भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानि आईटीबीपी ने दिया है. भारत के सपूतों को माइनस […]

नयी दिल्ली: गणतंत्र दिवस का खुमार देश के सिर चढ़कर बोल रहा है. जहां एक ओर राजधानी दिल्ली में भारत की सैन्य ताकत से लोगों का परिचय कराया गया. वहीं दूसरी ओर, इस अवसर पर अपने जोश और जज्बे का परिचय भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानि आईटीबीपी ने दिया है. भारत के सपूतों को माइनस 30 डिग्री तापमान भी झंडा फहराने से नहीं रोक पाया.

आईटीबीपी के जवानों ने ये कारनामा करके लोगों को चौंका दिया है. देश में जब चारों ओर ज़ोर शोर से तिरंगा फहराया जा रहा है तब भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने गज़ब का साहस दिखाते हुए माइनस 30 डिग्री में तिरंगा लहराने का काम किया. यहां झंडा फहराया जाना एक अलग मायने रखती है.

दरअसल, तिरंगे को जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में चीन की सीमा पर फहराया गया जिससे देश को गर्व करने का दोगुना मौका मिला. आईटीबीपी ने अपने ट्विटर वॉल पर इस कारनामे का वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो का कैप्शन दिया गया है…हिमाद्रि तुंग श्रृंग से…प्रबुद्ध शुद्ध भारती…

गौर हो कि पूरा भारत में 69वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ है और हर कोई बढ़-चढ़कर इसमें शिरकत कर रहा है. भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था और इस मौके पर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.

VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें