17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीरंदाज दीपिका 28 को पलामू आयेंगी

मेदिनीनगर : तीरंदाजी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली दीपिका 28 को पलामू में रहेंगी. झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य सह संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक अविनाश देव के आमंत्रण पर दीपिका पलामू आ रही है. तय कार्यक्रम के अनुसार 28 जनवरी को शिवाजी मैदान में संत मरियम आवासीय विद्यालय का वार्षिकोत्सव है. […]

मेदिनीनगर : तीरंदाजी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली दीपिका 28 को पलामू में रहेंगी. झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य सह संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक अविनाश देव के आमंत्रण पर दीपिका पलामू आ रही है.
तय कार्यक्रम के अनुसार 28 जनवरी को शिवाजी मैदान में संत मरियम आवासीय विद्यालय का वार्षिकोत्सव है. इस समारोह में दीपिका मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी. बताया गया कि विद्यालय द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के थीम पर कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा स्वच्छता अभियान में भी लोगों का जुड़ाव हो, इसके लिए भी इस बार शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. विद्यालय के निदेशक श्री देव ने कहा कि इस बार 28 जनवरी को जो वार्षिकोत्सव हो रहा है, वह संस्कार,संस्कृति और विज्ञान के थीम पर है.
उन्होंने बताया कि बेटियों को शिक्षित बनाने के मामले में अभिभावक सक्रिय रूप से कार्य करें. बेटी भी किसी मामले में बेटे से कम नहीं. इसके लिए विशेष तौर पर वार्षिकोत्सव में तीरंदाज दीपिका को आमंत्रित किया गया है. मालूम हो कि श्री देव ने रांची में तीरंदाज दीपिका से मुलाकात कर उन्हें इस थीम से अवगत कराते हुए कार्यक्रम में भाग लेने का आमंत्रण दिया था, जिसे दीपिका ने स्वीकार किया है.
भगवती जागरण
हैदरनगर. श्री सरस्वती पूजा महोत्सव पर हैदरनगर प्रखंड के बिलासपुर गांव में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. नवयुवक संघ ने इसका आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि प्रखंड के पूर्व प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने भक्ति जागरण कार्यक्रम का उदघाटन किया. जागरण से समाज में बेहतर वातावरण तैयार होता है. कार्यक्रम में कोलकाता औरंगाबाद से आये कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झुमने पर विवश कर दिया. सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष रिशु सिंह, मनोरंजन सिंह, अमित सिंह, अमरनाथ सिंह, अक्ष्य सिंह आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें