21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 को माघी पूर्णिमा, इसी दिन है खग्रास चंद्रग्रहण, जानें किस राशि के अनुसार क्या फल होगा

माघी पूर्णिमा 31 जनवरी को है और इसी दिन खग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है. यह पूरे भारत में देखा जा सकेगा. झारखंड व इसके आसपास के इलाके में खग्रास चंद्रग्रहण रहेगा, लेकिन इन स्थानों में स्पर्श दिखाई नहीं देगा. मध्य और मोक्ष दिखाई देगा. इसकी कुल अवधि 1:16 घंटे है, जबकि पूर्ण चंद्रग्रहण की अवधि […]

माघी पूर्णिमा 31 जनवरी को है और इसी दिन खग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है. यह पूरे भारत में देखा जा सकेगा. झारखंड व इसके आसपास के इलाके में खग्रास चंद्रग्रहण रहेगा, लेकिन इन स्थानों में स्पर्श दिखाई नहीं देगा. मध्य और मोक्ष दिखाई देगा. इसकी कुल अवधि 1:16 घंटे है, जबकि पूर्ण चंद्रग्रहण की अवधि 3:23 घंटे की है. ग्रहणकाल में चंद्रमा अश्लेषा नक्षत्र और कर्क राशि में रहेंगे.

ज्योतिष डाॅ सुनील बर्मन ने कहा कि इसका सूतक प्रातः 08:19 बजे से लग जायेगा. रांची में चंद्रोदय संध्या 05:28 बजे है. राज्य में खग्रास ग्रहण वाराणसी पंचांग के अनुसार (भारतीय मानक समयानुसार) शाम 06:22 बजे से रात 8:41 बजे तक रहेगा. जबकि, खंड चंद्र ग्रहण देश में शाम 05:18 से 08:41 बजे तक रहेगा. चंद्रोदय के बाद देश के उत्तर-पूर्वी व पूर्वी हिस्से में लोग इसका लक्ष्ण देख सकेंगे. खगोल विभाग केंद्र के अनुसार ग्रहण शाम 5:18 बजे शुरू होगा अौर रात 8:42 बजे संपन्न होगा. 31 को मंदिरों में प्रात: पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के पट प्रात: 8:19 बजे के बाद बंद हो जायेंगे. इसके बाद अधिकतर मंदिरों के पट अगले दिन ही मंदिर की साफ-सफाई के बाद खुलेंगे.

किस राशि के अनुसार क्या फल होगा

मेष : रोग, वृषभ : पारिवारिक चिंता, मिथुन : सुख, कर्क : मानसिक कष्ट, सिंह : कष्ट, कन्या : धन लाभ, तुला : आर्थिक हानि, वृश्चिक : स्वास्थ्य हानि, धनु : शारीरिक कष्ट, मकर : धन लाभ, कुंभ : धन सिद्धि, मीन : यश की हानि

जातकों को रखना चाहिए ध्यान

माघी पूर्णिमा के दिन भक्तों को प्रात: जल्दी स्नान ध्यान करना होगा. ग्रहण की अवधि में मंत्र का जाप काफी लाभदायक रहता है. इस अवधि में सोने अथवा खाने पीने से परहेज करना चाहिए. बीमार व बच्चे इससे परे हैं. ग्रहण की समाप्ति के बाद घरों की साफ-सफाई कर स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना कर दान कर लें. इसके बाद भोजन आदि तैयार करें. देश में अगला चंद्र ग्रहण 21 जुलाई 2018 को लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें