घर में हाथ-पांव बांध कर लगा दी आग
Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर वृद्ध को जलाने की कोशिश
घर में हाथ-पांव बांध कर लगा दी आग ग्रामीणों ने पहुंच वृद्ध की बचायी जान मोतिहारी : पीपराकोठी थाने के जीवधारा में हनुमानपुरी के दरवाजे पर चढ़ उससे एक लाख की रंगदारी मांगी गयी. इंकार करने पर हाथ-पैर बांध कमरे में बंद कर दिया गया, उसके बाद घर में आग लगा दी. घटना को अंजाम […]
ग्रामीणों ने पहुंच वृद्ध की बचायी जान
मोतिहारी : पीपराकोठी थाने के जीवधारा में हनुमानपुरी के दरवाजे पर चढ़ उससे एक लाख की रंगदारी मांगी गयी. इंकार करने पर हाथ-पैर बांध कमरे में बंद कर दिया गया, उसके बाद घर में आग लगा दी. घटना को अंजाम देकर सभी फरार हो गये. वृद्ध के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पहुंच आग पर काबू पाया, उसके बाद घर से बाहर निकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इस संबंध में उन्होंने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. बताया कि दरवाजे पर बैठा था.
इस दौरान सुर्यपुर मुर्दाचक गांव के महेंद्र प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, रवि प्रसाद, शशि प्रसाद, संतोष प्रसाद सहित अन्य लोग दरवाजे पर पहुंच गाली-गलौज करते हुए एक लाख की रंगदारी मांगी. इंकार करने पर रस्सी से हाथ-पैर बांध कमरे में बंद कर घर में आग लगा दी. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए पीपराकोठी थाना भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement