Advertisement
बेऊर में सो रहे अधेड़ की हत्या
फुलवारीशरीफ. बेऊर में सोये हुए अधेड़ की ईंट से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी. मृतक एक निर्माणाधीन मकान का केयर टेकर था . हत्या का आरोप दूसरे केयर टेकर पर लग रहा है. दूसरा केयर टेकर फरार है. पुलिस ने खून से सनी ईंट बरामद की है. यह घटना बुधवार की देर रात बेऊर […]
फुलवारीशरीफ. बेऊर में सोये हुए अधेड़ की ईंट से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी. मृतक एक निर्माणाधीन मकान का केयर टेकर था . हत्या का आरोप दूसरे केयर टेकर पर लग रहा है.
दूसरा केयर टेकर फरार है. पुलिस ने खून से सनी ईंट बरामद की है. यह घटना बुधवार की देर रात बेऊर में हुई.बेऊर में बीएमपी में सिपाही अशोक कुमार सिंह का मकान बन रहा है. इस निर्माणाधीन मकान के केयर टेकर हसनपुरा मुसहरी के भुनेश्वर मांझी (43 वर्ष) और बेतौड़ा के चंद्रदेव नोनिया थे. बुधवार की सुबह जब मजदूर काम पर आये, तो देखा कि एक कमरे में खून से लथपथ भुनेश्वर मांझी मृत पड़ा हुआ है.
शव देख कर प्रतीत हो रहा था कि ईंट से उसके सिर और मुंह पर वार किया गया है.पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर ही दूसरे केयर टेकर चंद्रदेव नोनिया का माला गिरा हुआ था. वह फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement