22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने संविदामुक्त डीपीएम पर दर्ज करायी प्राथमिकी

मामला आउटसोर्शिंग एजेंसियों के चयन में अनियमितता बरतने का छपरा(सारण) : सिविल सर्जन डॉ ललित मोहन प्रसाद ने जिला स्वास्थ्य समिति के संविदामुक्त डीपीएम धीरज कुमार के खिलाफ भगवान बाजार थाने में नामजद दर्ज करायी है. डीपीएम के खिलाफ आउटसोर्शिंग एजेंसियों के चयन में अनियमितता बरतने का आरोप है. इस मामले में हाईकोर्ट के द्वारा […]

मामला आउटसोर्शिंग एजेंसियों के चयन में अनियमितता बरतने का

छपरा(सारण) : सिविल सर्जन डॉ ललित मोहन प्रसाद ने जिला स्वास्थ्य समिति के संविदामुक्त डीपीएम धीरज कुमार के खिलाफ भगवान बाजार थाने में नामजद दर्ज करायी है. डीपीएम के खिलाफ आउटसोर्शिंग एजेंसियों के चयन में अनियमितता बरतने का आरोप है. इस मामले में हाईकोर्ट के द्वारा कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था. इस आलोक में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक में डीपीएम की संविदा समाप्त करने तथा जालसाजी व धोखाधड़ी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया गया था.
शासी निकाय ने यह कार्रवाई पटना हाईकोर्ट के आदेश तथा प्रमंडलीय आयुक्त नर्वदेश्वर लाल की जांच रिपोर्ट में दिये गये ऑर्बजर्वेशन के आलोक में कार्रवाई की. डीपीएम धीरज कुमार की संविदा समाप्त कर दिया गया है और जिला लेखा प्रबंधक नवीन प्रकाश को प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है. संविदा समाप्त करने तथा प्रभार ग्रहण करने का आदेश एक सप्ताह पहले ही दिया गया था लेकिन संविदामुक्त होने के बावजूद प्रभार नहीं सौंपा गया है जिससे जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. मजेदार बात यह है कि संविदा मुक्त होने के बावजूद सरकारी आवास को खाली नहीं किया गया है. भगवान बाजार थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप है कि संविदा मुक्त डीपीएम धीरज कुमार ने संस्था विशेष को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए डीएम के हस्ताक्षर से निर्गत कार्यादेश में फर्जी ढंग से अपना हस्ताक्षर किया गया है
. इतना ही नहीं जिन एजेंसियों ने जिन कार्यों के लिए टेंडर नहीं भरा था, वह कार्य भी उन्हें आवंटित कर दिया गया. इसके खिलाफ निविदा भरने वाली एजेंसियों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था. इस मामले में पटना हाईकोर्ट के द्वारा कार्रवाई करने का आदेश प्रमंडलीय आयुक्त को दिया गया था. प्रमंडलीय आयुक्त ने जांच की और अपने ऑर्बजर्वेशन में कार्रवाई करने का आदेश दिया. इस मामले राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह ने भी कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
संविदा मुक्त डीपीएम धीरज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह कार्रवाई जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में की गयी है और इससे सभी वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
डॉ ललित मोहन प्रसाद
सीएस, सारण
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
सिविल सर्जन की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है. यह मामला जालसाजी व धोखाधड़ी का है.
सुरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक, भगवान बाजार थाना, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें