Advertisement
बिहार : अगले महीने दोबारा शुरू होंगे स्थगित नौ फ्लाइट्स
पटना : नवंबर 2017 तक पटना से देश के विभिन्न शहरोंं के लिए 35 फ्लाइट हर रोज परिचालित हो रहे थे. 1 दिसंबर से सर्दी और धुंध को देखते हुए आठ फ्लाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और यहां से परिचालित होने वाले विमानों की संख्या घट कर 27 हो गयी. 2 […]
पटना : नवंबर 2017 तक पटना से देश के विभिन्न शहरोंं के लिए 35 फ्लाइट हर रोज परिचालित हो रहे थे. 1 दिसंबर से सर्दी और धुंध को देखते हुए आठ फ्लाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और यहां से परिचालित होने वाले विमानों की संख्या घट कर 27 हो गयी.
2 जनवरी को घने धुंध को देखते हुए एलायंस एयर की फ्लाइट भी पूरे महीने के लिए कैंसिल कर दी गई और परिचालित होने वाले विमानों की संख्या घट कर 26 रह गई. लेकिन अब सर्दी और कुहासे का प्रभाव बहुत कम हो गया है. अगले चार-पांच दिनों में इसके पूरी तरह खत्म हो जाने की संभावना है. इसको देखते हुए अगले महीने बंद पड़ी सभी नौ फ्लाइट्स की सेवा फिर से शुरू करने का निर्णय हुआ है. इन्हें तीन चरणों में शुरू किया जायेगा.
10 बजे शुरू हुई लैंडिंग
गुरुवार को सुबह से ही खिली धूप के कारण पटना एयरपोर्ट पर कम दृश्यता की समस्या नहीं उपस्थित हुई और सुबह 10 बजे से ही विमानों का परिचालन शुरू हो गया. सबसे पहले स्पाइसजेट की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट 741 लैंड हुई. उसके बाद गो एयर, इंडिगो, एयर इंडिया और जेट एयरवेज के फ्लाइट लैंड हुए. पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI410 रद्द कर दी गयी.
गरीब रथ हुई रद्द
विलंब परिचालन के वजह से गुरुवार को भागलपुर से पटना होते हुए दिल्ली जाने वाली गरीब रथ को रद्द करना पड़ा. मगध एक्सप्रेस की रफ्तार में भी सुधार नहीं पा हो रहा है. दिल्ली से आने वाली मगध एक्सप्रेस नौ घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची और इस्लामपुर से पटना होते हुए दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस को 7:20 घंटे रिशेड्यूल कर रात्रि 1:30 बजे पटना से रवाना की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement