22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने मांगी 70 लाख की लेवी

चांदन नदी में पुल के मुंशी व मेठ को उठाया, समझौते के बाद छोड़ा देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र में चांदन नदी स्थित बैजूडीह घाट पर पुल बनाने वाली कंपनी से नक्सलियों ने 70 लाख की लेवी मांगी है. सूत्रों की माने तो गुरुवार की शाम करीब सात बजे दो बाइक पर सवार छह लोग […]

चांदन नदी में पुल के मुंशी व मेठ को उठाया, समझौते के बाद छोड़ा

देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र में चांदन नदी स्थित बैजूडीह घाट पर पुल बनाने वाली कंपनी से नक्सलियों ने 70 लाख की लेवी मांगी है. सूत्रों की माने तो गुरुवार की शाम करीब सात बजे दो बाइक पर सवार छह लोग चांदन नदी के बैजूडीह घाट पहुंचे व कार्य स्थल पर मौजूद रांची निवासी मुंशी दानी सिंह समेत ठढ़ियारा गांव के मेठ कामेश्वर यादव को पिस्टल दिखा कर मारपीट करते हुए बिहार सीमा के जंगल में ले गये. उसके बाद कंपनी एक्सल वेंचर के ठेकेदार को फोन कर पहले 90 लाख रुपये की लेवी मांगी, पैसा नहीं दिये जाने पर जान से मारने की धमकी दी. काफी देर तक मोल-भाव करने पर 70 लाख रुपये देने पर सहमति बनी.
इस समझौते के बाद मुंशी व मेठ को छोड़ा गया. नक्सली खुद को जेपीसी का एरिया कमांडर रह चुके लोहा सिंह का आदमी बता रहा था. घटना की सूचना मिलने पर रात करीब नौ बजे मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार व रिखिया थाना के एएसआइ बीके मंडल पहुंचे. थाना प्रभारी ने बैजूडीह घाट पर मेठ कामेश्वर यादव से कई बिंदुओं पर पूछताछ की.
नक्सलियों ने मांगी…
लोहा सिंह की हो चुकी है मौत
नक्सलियों ने जिस जेपीसी के एरिया कमांडर लोहा सिंह का आदमी बताकर लेवी मांगी है, उस लोहा सिंह की मौत पिछले वर्ष चतरा में हो चुकी है. पुलिस अब इस नक्सलियों के बारे में पता लगाने में जुट गयी है. ज्ञात हो कि चांदन नदी के बैजूडीह घाट पर 3.5 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण चल रहा है.
पुल के मुंशी व मेठ के साथ मारपीट की सूचना मिली है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. मेठ से पूछताछ की गयी है. छानबीन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
– दीपक कुमार, थाना प्रभारी, मोहनपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें