नयी दिल्ली/पटना : विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट सेवाओं और उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिये जानेवाले पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी है. साहित्य और शिक्षा, चिकित्सा, कला और सामाजिक कार्य के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 85 व्यक्तित्वों को पद्मश्री पुरस्कार के चुना गया. मैथिली, भोजपुरीवमगही की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा को कला व संगीत क्षेत्र में पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया है.
पद्मभूषण पुरस्कारकीघोषणा किये जाने केसाथही मैथिली, भोजपुरी व मगही की सबसे बड़ी गायिका के रूप में चर्चित बिहार कोकिला शारदा सिन्हा की नैहर सुपौल (हुलास गांव) व ससुराल समस्तीपुर में जश्न का माहौलहै. वहीं दरभंगा में भी खुशी की लहर दौड़ गयी. शारदा सिन्हा ने मैथिली, बज्जिका, भोजपुरी के अलावे हिंदी गीत गाये हैं.फिल्म मैंने प्यार किया तथा हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में इनके द्वारा गाये गीत काफीलोकप्रियहुए हैं. वहीं दुल्हिन, पीरितिया, मेंहदी जैसे गानों के इनके एलबमभी काफी बिके हैं. बिहार एवं यहां से बाहर दुर्गा-पूजा, विवाह-समारोह या अन्य संगीत समारोहों में शारदा सिन्हा द्वारा गाये गीत अक्सर सुनाई देते हैं.