नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच की पिच को बल्लेबाजों के लिये अन्यायपूर्ण करार दिया है. उन्होंने इस मामले में आईसीसी से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
गांगुली ने कहा, ‘इस तरह की पिच पर टेस्ट क्रिकेट खेलना अन्यायपूर्ण है. मैंने 2003 में न्यूजीलैंड में ऐसी पिचें देखी थी. बल्लेबाजों के पास बहुत कम मौका होता है. आईसीसी को इस पर गौर करना चाहिए.’ भारत मैच के पहले दिन 187 रन पर आउट हो गया. दक्षिण अफ्रीका का भी बल्लेबाजी में संघर्ष जारी है.