21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने फिर बतायी औकात, तिलमिला उठा पाकिस्तान

पेशावर: आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान को अमेरिका ने फिर औकात बतायी, तो भारत का पड़ोसी मुल्क तिलमिला उठा. दरअसल, अफगानिस्तान की सीमा से लगने वाले पाकिस्तान के अशांत कबायली क्षेत्र कुर्रम एजेंसी में ड्रोन हमला कर हक्कानी नेटवर्क के शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के हांगु […]

पेशावर: आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान को अमेरिका ने फिर औकात बतायी, तो भारत का पड़ोसी मुल्क तिलमिला उठा. दरअसल, अफगानिस्तान की सीमा से लगने वाले पाकिस्तान के अशांत कबायली क्षेत्र कुर्रम एजेंसी में ड्रोन हमला कर हक्कानी नेटवर्क के शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के हांगु जिले तथा ओराकजई एजेंसी के बीच वाले इलाके स्पीन थाल के क्षेत्र में एक घर पर ड्रोन से दो मिसाइल दागे गये.

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान का जासूस पंजाब में गिरफ्तार, पड़ोसी देश को देता था सेना और बीएसएफ की गोपनीय जानकारी

डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक, हक्कानी नेटवर्क का कमांडर अहसद उर्फ खवैरी और उसके दो सहयोगी उत्तरी वजिरिस्तान में एक हमले के दौरान कथित तौर पर मारे गये. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ड्रोन हमला अफगान शरणार्थियों से संबंधित एक घर को निशाना बनाकर किया गया था. ओराकजई एजेंसी से संबंधित स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह हमला हक्कानी नेटवर्क के ठिकाने पर किया गया था.

इसे भी पढ़ें : चीन ने दिया पाकिस्तान को झटका: रोकी फंडिंग, CPEC से जुड़े काम ठप

उधर, पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर अमेरिकी ड्रोन हमले की निंदा की. पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान कार्रवाई करने के योग्य खुफिया जानकारी साझा करने के महत्व पर जोर देता है, ताकि हम अपनी सीमा में आतंकवादियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर सकें.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें