14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र में सुनाई पड़ी नक्सलियों की धमक, दहशत में लोग

एनएच टू सी में कार्यरत कंपनी के परिसर में नक्सलियों के लेवी के लिए पहुंचने की सूचना एसपी व एसडीपीओ ने किया दौरा प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश तिलौथू : थाना क्षेत्र के पयहारी जी के कुटिया के समीप एनएचटूसी में कार्यरत कंपनी के परिसर में सोमवार की रात करीब दो दर्जन हथियार से लैस […]

एनएच टू सी में कार्यरत कंपनी के परिसर में नक्सलियों के लेवी के लिए पहुंचने की सूचना

एसपी व एसडीपीओ ने किया दौरा प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
तिलौथू : थाना क्षेत्र के पयहारी जी के कुटिया के समीप एनएचटूसी में कार्यरत कंपनी के परिसर में सोमवार की रात करीब दो दर्जन हथियार से लैस नक्सली लेवी की मांग करने पहुंचे, जिसके बाद से क्षेत्र में जहां लोगों में दहशत हो गयी है. वहीं, सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के कर्मचारी व मजदूरों में भी खौफ का माहौल पैदा हो गया है. करीब पांच साल बाद क्षेत्र में नक्सलियों की अचानक प्रवेश पर लोग एक बार फिर से अपने पुराने दिन याद करने लगे हैं. गौरतलब है कि सोमवार की रात करीब 25 की संख्या में हथियार से लैस नक्सली कंपनी के प्रोजेक्ट परिसर में हथियार के बल पर दाखिल हो गये व वहां पर मौजूद कंपनी के अधिकारियों से लेवी की मांग कि नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी.
एसपी ने लिया जायजा : मामले की सूचना मिलते ही कंपनी के प्रोजेक्ट परिसर में मंगलवार को एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो व डेहरी एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व अभियान एएसपी ने जाकर वहां मामले की जानकारी ली. अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की हिदायत भी जारी की. बातचीत के दौरान एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है, किंतु कुछ उसमें स्पष्ट नहीं है. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा लिखित एफआईआर के आलोक में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है, ताकि कहीं भी नक्सली अपने नापाक इरादे में कामयाब न हो सके. गौरतलब है कि सात साल पहले सड़क निर्माण में नक्सलियों ने लेवी के खातिर विघ्न डालते हुए कई अर्थमूवर (जेसीबी) को आग के हवाले कर दिया था. इधर, फिर एनएचटूसी का कार्य फोर लेन के लिए शुरू होते ही नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति क्षेत्र में दर्ज कराते हुए एक बार फिर से जहां सुचारु रूप से चल रहे सड़क निर्माण कार्य पर ग्रहण लगा दिया है. वहीं, क्षेत्र के लोग भी खुद को महफूज नहीं समझ रहे है.
सीएम का रेहल दौरा रद्द होने के पीछे शायद नक्सलियों का क्षेत्र में जमावड़ा : नक्सलियों की अचानक उपस्थिति पर जहां क्षेत्र में कई तरह की बातें हैं चर्चा का विषय बन गया है. इस बात को लेकर भी लोगे आशंकित हैं कि कहीं नीतीश कुमार का दौरा भी इन नक्सलियों के जमावड़े को लेकर ही कहीं रद्द न कर दिया गया हो. हालांकि एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नीतीश कुमार के दौरे को इस बात से जुड़ने की आवश्यकता नहीं है. मुख्यमंत्री के दौरे से इस बात का कनेक्शन है ही नहीं उन्होंने साफ किया कि नक्सलियों कि नक्सलियों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी. कंपनी के मैनेजर को 10 दिन पहले फोन पर भी लेवी की मांग को ले कर धमकी मिली थी, लेकिन उन्हों ने धमकी को तवज्जो नहीं दिया व पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें