मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीएमसी) की चयन प्रक्रिया दोबारा शुरू हो गयी है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मंजूरी मिलने के बाद नगर निगम प्रशासन ने इसका विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है. कंसल्टेंट कंपनियां 24 जनवरी से 21 फरवरी के बीच टेंडर के लिए कागजात डाउनलोड कर उसे ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. 23 फरवरी को शाम चार बजे तक टेक्निकल व फाइनेंसियल प्रपोजल अपलोड करने की अंतिम तिथि है. 31 जनवरी को प्रमंडलीय आयुक्त के यहां प्री-प्रपोजल मीटिंग होगी.
वहीं, 26 फरवरी टेंडर से संबंधित मूल कॉपी निगम ऑफिस में जमा करने की अंतिम तिथि है. 28 फरवरी को टेक्निकल व नौ मार्च को फाइनेंसियल बीड खुलेगी. कंसल्टेंट कंपनियों की इंट्री के लिए 20 लाख रुपये निर्धारित की गयी है, जबकि 10 हजार रुपये बीड प्रोसिसिंग का शुल्क तय है.