प्रशासन से तेज आवाज में गीत नहीं बजाने का दिया था निर्देश
Advertisement
जांच के लिए निकलीं एसडीओ ने की कार्रवाई
प्रशासन से तेज आवाज में गीत नहीं बजाने का दिया था निर्देश थाने में हंगामा के बाद देर रात सभी जब्त सिस्टम को छोड़ा गया चाईबासा : चाईबासा शहर में बुधवार की शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में तेज आवाज में गीत बजा रही पूजा कमेटियों का साउंड सिस्टम एसडीओ आर रॉनिटा ने जब्त कर […]
थाने में हंगामा के बाद देर रात सभी जब्त सिस्टम को छोड़ा गया
चाईबासा : चाईबासा शहर में बुधवार की शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में तेज आवाज में गीत बजा रही पूजा कमेटियों का साउंड सिस्टम एसडीओ आर रॉनिटा ने जब्त कर लिया. इसके विरोध में शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे. इसके बाद रात करीब नौ बजे साउंड सिस्टम को छोड़कर जुलूस में शामिल अन्य वाहनों को छोड़ दिया गया. इसके बाद पूजा कमेटियों ने सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन किया.
ज्ञात हो कि प्रशासन ने शाम सात बजे तक मूर्ति विसर्जन करने और तेज साउंड में गीत नहीं बजाने का निर्देश दिया था. इसकी जांच के लिए एसडीओ शाम 6:30 बजे सड़क पर निकलीं थीं. उन्होंने सबसे पहले मधुबाजार से निकले विसर्जन जुलूस को रोका. साउंड सिस्टम बंद कराते हुए जब्त कर लिया. वहीं मूर्ति को विसर्जन के लिए रवाना कर दिया. इसी तरह धोबी तालाब, पोस्ट ऑफिस चौक के पास विसर्जन जुलूस रोकने के साथ साउंड सिस्टम जब्त कर लिया. एसडीओ के इस कार्रवाई का पूजा आयोजकों ने विरोध किया. उनका कहना था कि चाईबासा में इसके पूर्व विजर्सन जुलूस पर कार्रवाई नहीं की गयी. त्योहार के दौरान प्रशासन से छूट दी जाती है. लोगों के विरोध को देखते हुए थाने से अधिकतर साउंड सिस्टम को छोड़ दिया गया. हालांकि पोस्ट ऑफिस चौक से जब्त साउंड सिस्टम देर रात तक थाने में था.
वाहन छुड़ाने के लिए नेताओं से होती रही पैरवी
दूसरी ओर विसर्जन जुलूस में जब्त वाहनों को थाने से छुड़ाने के लिए पूजा कमेटियों के लोग नेताओं से पैरवी करते रहे. वहीं एसडीओ से संपर्क करने की कोशिश में लगे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement