17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां तारा मंदिर व शीतला मंदिर से लाखों के जेवरात की चोरी

चाकुलिया. गोड़पाड़ा स्थित दो मंदिरों में चोरों ने किया हाथ साफ चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के गोड़पाड़ा स्थित मां तारा मंदिर और शीतला मंदिर से 23 जनवरी की रात लाखों के जेवरात चोर हो गयी. मंदिर का ताला खोल कर चोरी की गयी. मां तारा मंदिर का ताला कुछ दूरी पर मिला, जबकि शीतला […]

चाकुलिया. गोड़पाड़ा स्थित दो मंदिरों में चोरों ने किया हाथ साफ

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के गोड़पाड़ा स्थित मां तारा मंदिर और शीतला मंदिर से 23 जनवरी की रात लाखों के जेवरात चोर हो गयी. मंदिर का ताला खोल कर चोरी की गयी. मां तारा मंदिर का ताला कुछ दूरी पर मिला, जबकि शीतला मंदिर का ताला नहीं मिला. सुबह डीएसपी आर के दूबे, थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने जांच की. भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा भी पहुंचे. पुलिस ने दोनों मंदिर के गेट से फिंगर प्रिंट लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मां तारा मंदिर के पुजारी गोपाल पति और शीतला मंदिर के पुजारी रंजीत पोलाई के बयान पर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार मां तारा मंदिर की सफाई के लिए सुबह पांच बजे डोमन सरदार मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर का ताला खुला पाया. इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी. इसके बाद पचा चला कि शीतला मंदिर में चोरी हुई है. डोमन सरदार के मुताबिक भोर में मंदिर के पास पांच लोगों को उसने देखा था.
मां तारा मंदिर से चांदी का मुकुट (लगभग 500 ग्राम), चांदी की मुंड माला (लगभग 100 ग्राम), चांदी की पायल (लगभग 30 ग्राम), सोने की कान बाली (करीब 2 आना), सोने की बिंदी (करीब 2 आना), बक्सा से कुछ अनुष्ठान के समान
शीतला मंदिर से चांदी का मुकुट (करीब 600 ग्राम), चांदी की तीन मालाएं (करीब 300 ग्राम), चांदी की एक छतरी (करीब 15 ग्राम), चांदी की एक त्रिशुल (करीब 20 ग्राम), चांदी का एक बेल पत्र (करीब पांच ग्राम), चांदी की नथनी (करीब 10 ग्राम), सोने की एक नथनी (करीब पांच ग्राम), सोने की एक मोती (करीब 2 ग्राम).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें