10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया

हैमिल्टन : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के दूसरे चरण के शुरुआती मैच में मेजबान न्यूजीलैंड पर 3-2 की संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की. भारत के लिये ललित उपाध्याय ने सातवें मिनट, हरजीत सिंह ने 32वें मिनट और रुपिंदर पाल सिंह ने 36वें मिनट में गोल दागे जबकि न्यूजीलैंड की ओर […]

हैमिल्टन : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के दूसरे चरण के शुरुआती मैच में मेजबान न्यूजीलैंड पर 3-2 की संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की. भारत के लिये ललित उपाध्याय ने सातवें मिनट, हरजीत सिंह ने 32वें मिनट और रुपिंदर पाल सिंह ने 36वें मिनट में गोल दागे जबकि न्यूजीलैंड की ओर से डेनियल हैरिस ने 23वें मिनट और केन रसेल ने 37वें मिनट में गोल किया.

घरेलू टीम शुरू में काफी हावी थी और सर्कल में सेंध लगाने में काफी तेज थी लेकिन भारतीय रक्षात्मक पंक्ति बचाव में डटकर खड़ी रही. भारत ने तब शुरुआत की जब विवेक सागर प्रसाद तेजी से सर्कल के शीर्ष की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन विवेक का रिवर्स हिट न्यूजीलैंड के गोलकीपर से लगकर रिबाउंड हो गया और फिर ललित ने डेवोन मैनचेस्टर को पछाड़कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया. दूसरे क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने वापसी की और लगातार भारतीय सर्कल में सेंध लगाते रहे जिससे भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश काफी व्यस्त रहे.

इस दौरान सर्कल में सेंध से न्यूजीलैंड को मैच का अपना पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन रसेल्स की ड्रैग फ्लिक का श्रीजेश ने अच्छा बचाव किया. भारतीय रक्षात्मक पंक्ति की एक गलती से न्यूजीलैंड की टीम बराबरी करने में सफल रही और हैरिस ने रिबाउंड पर गोल दाग दिया. छोर बदलने पर भारतीय टीम नयी रणनीति से मैदान पर उतरी और स्ट्राइकर मंदीप सिंह ने 32वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया जिस पर हरजीत ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी.

चार मिनट बाद ललित ने दूसरा पेनल्टी कार्नर प्राप्त किया और इस बार रुपिंदर ने लक्ष्य पर निशाना लगाया. एक मिनट बाद न्यूजीलैंड ने पेनल्टी कार्नर हासिल किया जिस पर रसेल ने गोल दागा. हालांकि न्यूजीलैंड ने इसके बाद एक और पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन रसेल का शाट वाइड चला गया. अंतिम क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने बराबरी के काफी प्रयास किये लेकिन भारतीय डिफेंस ने उनके प्रयासों को लगातार विफल किया. भारतीय टीम अब दूसरे मैच में बेल्जियम से भिड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें