पटना : एक ओर जहां लालू यादव को चारा घोटाले के अन्य मामले में सजा का एलान हुआ, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर केंद्र सरकार के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने एक साथ कई ट्वीट किये हैं. तेजस्वी ने लिखा है कि मोहन भागवत बिहार आकर जांच-पड़ताल कर रहे है कि नीतीश के साथ चुनाव लड़ा जाये या नहीं और कब चुनाव कराया जाये? कुछ दिन पहले भाजपा के बिहार प्रभारी बिहार प्रवास पर थे. बिहार में दिसंबर 2018 तक लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव एकदम तय है.
मोहन भागवत बिहार आकर जाँच-पड़ताल कर रहे है कि नीतीश के साथ चुनाव लड़ा जाए या नहीं और कब चुनाव कराया जाए? कुछ दिन पहले भाजपा के बिहार प्रभारी बिहार प्रवास पर थे। बिहार में दिसंबर 2018 तक लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव एकदम तय है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 24, 2018
तेजस्वी यादव ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को समय से पहले कराने की संभावना पर ट्वीट करने के बाद नीतीश कुमार के आरक्षण के पक्षधर होने के मामले पर सवाल उठाया, तेजस्वी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार आरक्षण के पक्षधर है तो बिहार में उनके 13 साल के कार्यकाल में हुए लाखों रिक्तियों के बैकलॉग को तुरंत भरें. जुबानी पकौड़े न उतारे. साहब, काम करिए काम.
अगर नीतीश कुमार आरक्षण के पक्षधर है तो बिहार में उनके 13 साल के कार्यकाल में हुए लाखों रिक्तियों के बैकलॉग को तुरंत भरें। ज़ुबानी पकौड़े ना उतारे। साहब, काम करिए काम।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 24, 2018
उसके बाद तेजस्वी ने बिहार सरकार पर हमला बोला और कर्पूरी जयंती भाजपा द्वारा मनाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन वाले ढोंगीयों की सरकार है. कर्पूरी ठाकुर को गाली देने वाले आज उनकी जयंती मनाने का अभिनय कर रहे है. अगर ये अति पिछड़ो के सच्चे हितैषी है तो कर्पूरी जी को भारत रत्न देने की हमारी पुरानी मांग को पूरा करें अन्यथा उनके नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करो. धन्यवाद!
बिहार में ड़बल इंजन वाले ढोंगीयो की सरकार है। कर्पूरी ठाकुर को गाली देने वाले आज उनकी जयंती मनाने का अभिनय कर रहे है। अगर ये अतिपिछड़ो के सच्चे हितैषी है तो कर्पूरी जी को भारत रत्न देने की हमारी पुरानी माँग को पूरा करें अन्यथा उनके नाम पर घड़ियाली आँसू बहाना बंद करो। धन्यवाद!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 24, 2018
तेजस्वी ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर बिहार के मुख्यमंत्री से अपनी मांग रखी और कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर मै नीतीश जी से मांग करता हूं कि जननायक की जयंती पर 10 करोड़ तक के सरकारी ठेकों मे पिछड़ों/अतिपिछड़ों और महादलितों के लिए 70% आरक्षण की घोषणा करें. सरकार में रहते अनेको बार मैंने उनसे यह मांग की थी लेकिन नहीं सुना क्योंकि उन्हेंभाजपा संग जो जाना था.
श्री कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर मै नीतीश जी से माँग करता हूँ कि जननायक की जयंती पर 10 करोड़ तक के सरकारी ठेकों मे पिछड़ों/अतिपिछड़ों और महादलितों के लिए 70% आरक्षण की घोषणा करें।सरकार में रहते अनेको बार मैंने उनसे यह माँग की थी लेकिन नहीं सुना क्योंकि उन्हें BJP संग जो जाना था
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 24, 2018
यह भी पढ़ें-
चारा घोटाला : लालू को 5 साल की सजा, नीतीश ने कहा- कोर्ट के फैसला पर ‘नो कमेंट’