गया : डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र स्थित कचनार गांव के टोला मोरमा में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने गणतंत्र दिवस पर काला दिवस मनाने का बैनर लगाया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि कचनार गांव के टोला मोरमा के एक पेड़ पर काले रंग का बैनर टांगा गया है. बैनर में गणतंत्र दिवस के विरोध में लिखा गया है.
नक्सलियों ने बैनर में लिखा है कि विकास के नाम पर जनता के जंगल व जमीन को हड़पा जा रहा है. देश में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. लूटपाट व मारपीट का तंत्र रह गया है. छकरबंधा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि नक्सलियों के बैनर टांगने की सूचना मिली है. मामले की सत्यता के लिए चौकीदार को मौके पर भेजा गया है.