21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन तलाक पर अपनी बात रख रहे थे ओवैसी, तभी उनकी ओर उछला जूता और…

मुंबई : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जूता फेंका गया है. यह घटना दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक रैली के दौरान हुई. जानकारी के अनुसार रैली को संबोधित करने के दौरान ओवैसी पर एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि सांसद को जूता नहीं लगा और आरोपी की पहचान कर […]

मुंबई : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जूता फेंका गया है. यह घटना दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक रैली के दौरान हुई. जानकारी के अनुसार रैली को संबोधित करने के दौरान ओवैसी पर एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि सांसद को जूता नहीं लगा और आरोपी की पहचान कर ली गयी है और उसे अभी गिरफ्तार किया जाना है.

‘ट्रिपल तलाक’ बिल के विरोध में ओवैसी, खुर्शीद भी समर्थन के मूड में नहीं दिखे

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती रात करीब पौने दस बजे ओवैसी तीन तलाक के मुद्दे के खिलाफ बोल रहे थे तभी यह घटना हो गई. ओवैसी ने कहा, कि ‘‘ मैं अपने लोकतांत्रिक अधिकार के लिए अपनी जान देने को तैयार हूं. ये सभी निराश लोग है जो यह नहीं देख सकते हैं कि तीन तलाक पर सरकार का फैसला जनता खासतौर पर मुसलमानों ने स्वीकार नहीं किया है.’

मेरा चैलेंज है, मानसरोवर यात्रा की सब्सिडी ख़त्म करें: ओवैसी

उन्होंने कहा, ‘‘ ये लोग (जूता फेंकने वाले के संदर्भ में) उन लोगों में से हैं जो महात्मा गांधी, गोविंद पानसरे और नरेंद्र डाभोलकर के हत्यारों की विचारधारा का अनुसरण करते हैं. हैदराबाद के सांसद ने कहा, ‘‘ यह हमें उनके खिलाफ सच बोलने से नहीं रोक सकते हैं.’ जोन तीन के पुलिस उपायुक्त विरेंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए ओवैसी पर जूता फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है और उसे गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें