Advertisement
23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की फिर मांग की
हरदोई में 18 साल से बंद है नेताजी की प्रतिमा, आजाद कराने की कोशिश हरदोई : शहर के मालखाने में देश के स्वतंत्रता संग्राम के नायक रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पिछले 18 साल से कैद है. प्रतिमा को आजाद करने और सार्वजनिक स्थल पर स्थापित करने की मांग एक बार फिर उनकी […]
हरदोई में 18 साल से बंद है नेताजी की प्रतिमा, आजाद कराने की कोशिश
हरदोई : शहर के मालखाने में देश के स्वतंत्रता संग्राम के नायक रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पिछले 18 साल से कैद है. प्रतिमा को आजाद करने और सार्वजनिक स्थल पर स्थापित करने की मांग एक बार फिर उनकी जयंती पर उठायी गयी है. इसके लिए एक ज्ञापन भी अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया. लोगों ने जीडीसी में स्थापित नेताजी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको नमन किया. सदर मालखाने में 23 जनवरी, 2000 से नेताजी की प्रतिमा बंद है.
प्रतिमा को आजाद कराने और सार्वजनिक स्थल पर स्थापित कराने की मांग की जा रही है. इसे लेकर ‘जय हिंद समाज सेवा समिति’ और ‘गरीब की रोटी’ के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा को दिया गया.
इस अवसर पर ‘जय हिंद समाज सेवा समिति’ के संस्थापक आशुतोष बाजपेयी ने कहा कि पिछले 3 साल से संस्था नेताजी की प्रतिमा को आजाद कराने के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन जिला प्रशासन के कानों मे जूं तक नहीं रेंगती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement