Advertisement
मसूद ने अलकायदा से संपर्क की बात स्वीकारी थी
मानगो के पूर्व थाना प्रभारी व सिपाही ने दी कोर्ट में गवाही, कहा जमशेदपुर. बिष्टुपुर के धातकीडीह से गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आरोपी अहमद मसूद उर्फ मोनू की गिरफ्तारी मामले में एडीजे-दो की अदालत में मानगो के पूर्व थाना प्रभारी फुलन नाथ और बिष्टुपुर थाना के सिपाही मुनीर खान की गवाही करायी गयी. जिसमें फुलन […]
मानगो के पूर्व थाना प्रभारी व सिपाही ने दी कोर्ट में गवाही, कहा
जमशेदपुर. बिष्टुपुर के धातकीडीह से गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आरोपी अहमद मसूद उर्फ मोनू की गिरफ्तारी मामले में एडीजे-दो की अदालत में मानगो के पूर्व थाना प्रभारी फुलन नाथ और बिष्टुपुर थाना के सिपाही मुनीर खान की गवाही करायी गयी. जिसमें फुलन नाथ ने कोर्ट को बताया कि गिरफ्तारी के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद वह बिष्टुपुर थाना प्रभारी का सहयोग करने के लिए बिष्टुपुर थाना गये थे.
जिस दौरान उन्होंने अहमद मसूद उर्फ
मोनू से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मसूद ने पुलिस को कई प्रकार की जानकारी दी थी.साथ ही घर में पिस्तौल रखने और अलकायदा से संपर्क रखने की बात स्वीकार की थी. बाद में पुलिस ने छापामारी कर उसके घर से हथियार समेत कई सामान को बरामद किया था.
क्या था मामला
25 जनवरी को 2016 को जमशेदपुर से अलकायदा के दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें धातकीडीह का अहमद मसूद उर्फ मोनू और मानगो का राजू उर्फ नसीम अख्तर शामिल था. दोनों के पास से पुलिस ने एक नाइन एमएम का पिस्टल, एक देसी कट्टा, पांच कारतूस, मेमोरी कार्ड, कट्टरपंथी अखबार की कटिंग, दो किताब, उर्दू और अंग्रेजी में आंतकी साहित्य के कागजात और मोबाइल फोन बरामद किया था.
उसके बाद एटीएस झारखंड की टीम भी जमशेदपुर आकर दोनों से लंबे समय तक पूछताछ की थी. जमशेदपुर के अब्दुल सामी की हरियाणा से गिरफ्तारी के बाद आइबी टीम और जमशेदपुर पुलिस ने कई स्थानों पर छापामारी की थी. जांच एजेंसियों को 12 संदिग्ध के बारे में पता चला था जिनके विरुद्ध की जाने वाली छापामारी में दो संदिग्ध जमशेदपुर से पकड़े गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement