Advertisement
मधुबनी में किराना व्यापारी के घर डाका, मुठभेड़ में बचे थानाध्यक्ष
खुटौना/लौकहा : लौकहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड मुहल्ला स्थित किराना व्यवसायी राकेश कुमार सिंह उर्फ पैतराम के घर में अपराधियों ने सोमवार की रात डाका डाला. अपराधियों ने एक घंटे तक लूटपाट की. 60 हजार नकद सहित पांच से सात लाख के जेवरात लेकर भाग निकले. बताया जा रहा है कि अपराधियों की संख्या […]
खुटौना/लौकहा : लौकहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड मुहल्ला स्थित किराना व्यवसायी राकेश कुमार सिंह उर्फ पैतराम के घर में अपराधियों ने सोमवार की रात डाका डाला. अपराधियों ने एक घंटे तक लूटपाट की. 60 हजार नकद सहित पांच से सात लाख के जेवरात लेकर भाग निकले.
बताया जा रहा है कि अपराधियों की संख्या आठ के करीब थी.
सभी हथियारों से लैस थे. इस दौरान पुलिस व अपराधियों के बीच आधे घंटे तक मुठभेड़ भी हुई. इसमें अपराधियों ने लौकहा थाना प्रभारी पर फायरिंग की. बम भी फेंका. इसमें थाना प्रभारी बाल-बाल बच गये. इसके बाद अपराधी भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार राकेश कुमार सिंह के घर में अपराधी करीब रात साढ़े 12 बजे एसबेस्टस की छत के रास्ते घर में घुसे. इसके बाद अपराधियों ने राकेश की पत्नी को पिस्तौल के बल पर कब्जे में ले लिया और दोनों पति पत्नी की थप्पड़, मुक्का व लाठी से पिटाई की. कमरे के अन्दर लोहे की आलमारी, लॉकर तथा पास रखे बक्से का ताला तोड़कर 60 हजार नकद, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, 70 भर चांदी की पायल 5 पीस तथा चांदी के अन्य आभूषण ले लिये.
इसके बाद अपराधियों ने अन्य घरों का भी दरवाजा तोड़ा और परिजनों के साथ मारपीट कर उन्हें भयभीत कर दिया. बताया जा रहा है कि अपराधियों के घर में आने की भनक जैसे ही राकेश की बहू गुड़िया को हुई, उसने फोन से इसकी जानकारी कमलपुर गांव के अपने बहनोई राम बाबू महतो को दी. इसके बाद रामबाबू ने लौकहा बाजार के एक व्यक्ति को यह जानकारी दी. लौकहा के उस व्यक्ति ने पुलिस को डकैती होने की सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. थाने के अधिकांश जवान गश्ती में निकले हुए थे. ऐसे में थाना प्रभारी रंजीत कुमार महतो एक चौकीदार बिल्टू साह के साथ बाइक से ही घटना स्थल पर पहुंच कर मोर्चा लिया. वहां पहुंचते ही बाहर खड़े एक अपराधी के साथ चौकीदार की मारपीट शुरू हो गयी. अपने आदमी को पिटते देख एक अपराधी ने थानाध्यक्ष पर गोली चला दी. जो उनके बगल से निकल गई. अपराधियों ने बम भी फेंके. जवाब में थानाध्यक्ष ने भी जवाबी फायरिंग की. आधे घंटे तक मुठभेड़ चली.
बाद में घटना की जानकारी मिलने पर फुलपरास एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी, इंस्पेक्टर मदन प्रसाद, खुटौना थानाध्यक्ष एसएन सारंग, लौकही थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल सहित अन्य जवान पहुंचे. वहीं मंगलवार की सुबह एसपी दीपक बरनवाल भी पहुंचे. नेपाली क्षेत्र सहित सीमावर्ती भागों में लगातार छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement