10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फव्वारा चौक चार घंटे जाम

देवघर : सात दिनों से लापता तीन वर्षीय रिशू कुमार को अब तक पुलिस नहीं खोज सकी. मंगलवार को परिजनों का सब्र टूट गया तथा मुहल्ले के लोगों के साथ मिलकर प्राइवेट बस स्टैंड के समीप सड़क जाम कर दिया. करीब चार घंटे तक जाम लगा रहा. लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा […]

देवघर : सात दिनों से लापता तीन वर्षीय रिशू कुमार को अब तक पुलिस नहीं खोज सकी. मंगलवार को परिजनों का सब्र टूट गया तथा मुहल्ले के लोगों के साथ मिलकर प्राइवेट बस स्टैंड के समीप सड़क जाम कर दिया.

करीब चार घंटे तक जाम लगा रहा. लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उक्त मार्ग पर आवागमन चार घंटे तक पूरी तरह से बाधित रहा. लोगों ने सड़क घेर दिया था तथा रिशु को खोजने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि पुलिस सही से प्रयास नहीं कर रही, इस कारण अब तक रिशु का पता नहीं चल सका है.

जाम की खबर मिलने के करीब ढ़ाई घंटे बाद नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एएसआइ भोला प्रसाद यादव, रामानुज सिंह सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अनसुना कर दिया. बाद में सीओ जयवर्धन कुमार भी पहुंचे. स्थिति नियंत्रित करने के लिए जैप के जवानों को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने मोर्चा संभाला ही था कि जाम हटा लिया गया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर सही से मामले की जांच कराने का आग्रह किया. जाम में मां सीता देवी व दादी सुदामा देवी, पिता कारु तुरी, वार्ड पार्षद रवि राउत, मुहल्ले के सुनील गुप्ता सहित अन्य शामिल थे.

शहर में जगह-जगह लगा रहा जाम

फव्वारा चौक पर जाम का असर पूरे शहर में देखा गया. खासकर बाजला चौक की तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जाम के कारण सभी गाड़ियां उस मार्ग से होकर जा रही थी.

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को रिशु गायब हुआ है, तभी से पुलिस लगातार छानबीन में जुटी है. मामले में घर वालों ने इंदू अंसारी पर शंका जतायी थी, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है. रिशु की तलाश में खोजी कुत्ता बुलाया गया. कुआं, तालाब, झाड़ियों व शहर के विभिन्न इलाकों में खोज करायी गयी, बावजूद कुछ पता नहीं चल सका है. मामले में जेल भेजे गये ईदू को एक बार फिर से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें