Advertisement
गढ़वा प्रखंड में चार हजार पीएम आवास बनाये जायेंगे
गढ़वा : गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने सोमवार को गढ़वा प्रखंड कार्यालय के नये भवन का शिलान्यास किया़ 3.26 करोड़ रुपये की लागतवाले इस शिलान्यास मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि गढ़वा प्रखंड कार्यालय का भवन काफी पुराना था़ दो मंजिला प्रखंड भवन बन जाने से यहां के कर्मियों को भी अलग-अलग कमरे मिल […]
गढ़वा : गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने सोमवार को गढ़वा प्रखंड कार्यालय के नये भवन का शिलान्यास किया़ 3.26 करोड़ रुपये की लागतवाले इस शिलान्यास मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि गढ़वा प्रखंड कार्यालय का भवन काफी पुराना था़ दो मंजिला प्रखंड भवन बन जाने से यहां के कर्मियों को भी अलग-अलग कमरे मिल जायेंगे और ग्रामीणों को भी सुविधाएं हासिल हो जायेगी़
उन्होंने कहा कि गढ़वा प्रखंड में इस साल चार हजार प्रधानमंत्री आवास योजनाएं बनायी जायेगी़ साल 2022 तक गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में पर्याप्त आवास का निर्माण करा लिया जायेगा़ इसके बाद कोई व्यक्ति ऐसा नहीं होगा, जिसे आवास की जरूरत रह जायेगी़ उन्होंने कहा कि इसी तरह वृद्धावस्था पेंशन के लिए भी पहले लोगों को भटकना पड़ता था़ लेकिन अब जो भी इसके योग्य है, उसे हाथों हाथ स्वीकृति मिल जा रही है़
पूर्व के जनप्रतिनिधि लोगों को दिग्भ्रमित करने व ठगने के लिए योजनाओं का शिलान्यास करते थे़ लेकिन अब नारियल वहीं फूटता है, जहां काम होना होता है़ इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने कहा कि गढ़वा प्रखंड के 22 में से दो पंचायत ओडीएफ हो चुके है़ं शेष 20 पंचायत को इसी साल जून महीने तक ओडीएफ कर देना है़ इसलिए यह आवश्यक है कि सभी मुखिया व ग्रामीण रुचि लेकर शौचालय का निर्माण कार्य पूरा करे़ं जहां ग्रामीण स्वयं शौचालय बनायेंगे, वहां उनके खाते में 12 हजार रुपये भेजी जायेगी़ इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन कल्याणपुर मुखिया विनोद चंद्रवंशी ने किया़ इस मौके पर पूर्व प्रमुख राजेंद्र चौबे, उपप्रमुख मुनेश्वर तिवारी, देवराज उपाध्याय, पप्पू सरदार, मोजीब अंसारी, 20 सूत्री अध्यक्ष रामसरीख चंद्रा आदि उपस्थित थे़
29 लाख की लागत से बांध मरम्मत का शिलान्यास
इसी तरह विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से सोमवार को संग्रहे खुर्द में लघु सिंचाई विभाग द्वारा 29 लाख रुपये की लागत से होनेवाले बांध मरम्मत का भी शिलान्यास किया़ इस मौके पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि गढ़वा विधानसभा का कोई भी ऐसा पंचायत नहीं है, जहां सड़कों का निर्माण नहीं हो रहा है़ संग्रहे खुर्द के ग्रामीण एक अदद सड़क के लिए भी पूर्व के जनप्रतिनिधि के कार्यकाल में तरसते थे, लेकिन उन्होंने जीतने के बाद यहां सड़क का निर्माण करा दिया है़ इसके अलावा भी इस पंचायत में कई योजनाएं चलायी जा रही है़ इस मौके पर कार्यपालक अभियंता राजकुमार प्रसाद, मुखिया देवंती देवी, ग्रामीण राहुल लाल, राकेश कुमार, बाबरजी, समसाद, नागेंद्र विश्वकर्मा, अनवर अंसारी, एकराम, मुस्ताकजी, नसीम खान, खुर्शीद आलम, सुनील कालिया अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement