Advertisement
मुख्यमंत्री को दिया गया मेले का न्योता
दुबिया खांड आदिवासी विकास कुंभ मेले को लेकर बैठक सतबरवा : दुबियाखांड में प्रत्येक वर्ष 11 तथा 12 फरवरी को लगने वाला आदिवासी विकास कुंभ मेला के सफल संचालन को लेकर आयोजक समिति के लोगों की बैठक दुबियाखांड में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता उमेश सिंह ने किया. बैठक के बाद मेला समिति के लोगों […]
दुबिया खांड आदिवासी विकास कुंभ मेले को लेकर बैठक
सतबरवा : दुबियाखांड में प्रत्येक वर्ष 11 तथा 12 फरवरी को लगने वाला आदिवासी विकास कुंभ मेला के सफल संचालन को लेकर आयोजक समिति के लोगों की बैठक दुबियाखांड में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता उमेश सिंह ने किया. बैठक के बाद मेला समिति के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक सह झारखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष आलोक कुमार चौरसिया से मिलकर मेला का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होने का न्योता दिया.
मेला समिति के लोगों ने आगामी मेला के सफल संचालन को लेकर रणनीति बनाया. समिति के लोगों ने बताया कि दुबियाखांड आदिवासी विकास कुंभ मेला का आयोजन कई वर्षों से होता आ रहा है.
इसमें एकीकृत बिहार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत राज्य के कई मंत्री मेला का शोभा बढ़ाते रहे हैं .ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा मेला का उद्घाटन किया जाता है, तो पलामू प्रमंडल के आदिवासियों समेत अन्य लोगों के बीच अच्छा संदेश जायेगा तथा प्रमंडल क्षेत्र के लोगों को और अधिक लाभ मिलेगा.
वहीं विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने बताया कि समिति के लोगों द्वारा दिया गया न्योता को माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास जी से मिलकर अवगत कराया जायेगा.
वहीं समिति के लोगों ने बताया कि आगामी दुबियाखांड आदिवासी विकास कुंभ मेला में प्रमंडल क्षेत्र के दोनों सांसदों बीडी राम कथा सुनील सिंह, सभी विधायकों, जिला परिषद के अध्यक्ष प्रभादेवी तथा उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,पलामू उपायुक्त पलामू, उप विकास आयुक्त के अलावे सभी जिला परिषद सदस्य को मेला में आने का निमंत्रण दिया जायेगा. इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्जुन सिंह, अवधेश सिंह चेरो , पंचायत समिति सदस्य अरविंद सिंह, मनोज सिंह, उमेश सिंह, अजीत सिंह, शीतल सिंह ,रामकृपाल सिंह समेत कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement