भागलपुर : लोहिया पुल जर्जर हो गया है मगर इसकी मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पुल निर्माण निगम से 29 सितंबर 2016 को लोहिया पुल एनएच विभाग को हैंड ओवर हुआ है. इसके बाद से चार बार मरम्मत का टेंडर निकाला गया मगर, यह रद्द होता रहा. अब पांचवीं टेंडर निकालने की तैयारी हो रही है. टेंडर निकालने के लिए प्रधान सचिव से निर्देश भी मिल गया है. विभागीय इंजीनियर का कहना है कि लाख कोशिश कर लीजिए मगर, लोहिया पुल का मरम्मत नहीं हो सकेगा.
Advertisement
लाख कर लीजिए प्रयास नहीं होगा मरम्मत कार्य लोहिया
भागलपुर : लोहिया पुल जर्जर हो गया है मगर इसकी मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पुल निर्माण निगम से 29 सितंबर 2016 को लोहिया पुल एनएच विभाग को हैंड ओवर हुआ है. इसके बाद से चार बार मरम्मत का टेंडर निकाला गया मगर, यह रद्द होता रहा. अब पांचवीं टेंडर निकालने […]
प्रधान सचिव के सामने उठा पुल का मुद्दा, लेकिन नहीं निकला हल
चौथी बार का टेंडर जब रद्द हुआ, तो एनएच के कार्यपालक अभियंता ने प्रधान सचिव की बैठक में लोहिया पुल का मुद्दा उठाया. बावजूद कोई हल नहीं निकला. प्रधान सचिव केवल पुल निर्माण निगम से मरम्मत कराने की बात करके रह गये. कार्यपालक अभियंता ने यहां तक कहा कि पुल निर्माण निगम को मरम्मत कराने दिया जाये, तो इस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. पुल निर्माण निगम के एमडी से चर्चा भी हुई लेकिन, इस पर निर्णय नहीं हो सका.
लोहिया पुल का फिर से टेंडर निकालने का निर्देश मिला है. टेंडर निकालने की तैयारी चल रही है. जल्द ही निविदा आमंत्रण सूचना के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पटना को फाइल भेजी जायेगी. मगर, टेंडर के बावजूद मरम्मत के लिए पैसा मिलना मुश्किल है. मरम्मत नहीं हो सकेगा. एनएच 80 की सड़क एनएचएआइ को हस्तांतरित हो गयी है. मरम्मत के लिए फंड नहीं मिलेगा. पुल निर्माण निगम को दिया जाता है, तो मरम्मत संभव है.
राजकुमार, कार्यपालक अभियंता,
राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर
कब निकले टेंडर
11 सितंबर 2017 : 66.58 लाख
16 अक्तूबर 2017 : 1.72 करोड़
08 दिसंबर 2017 : 1.72 कराेड़
26 दिसंबर 2017 : 1.72 करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement