जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमजीएम अस्पताल के सभी बिल्डिंग में ऑक्सीजन पाइप लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिए विभाग की ओर से एमजीएम अस्पताल को पांच करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. इससे अस्पताल में बने नये बिल्डिंग, बर्न यूनिट, सर्जरी, आर्थो, गायनिक, इएनटी, आइ ऑपरेशन थियेटर में ऑक्सीजन पाइप लगाया जायेगा. इसके पहले बर्न यूनिट सहित कई जगहों पर मैनुअल तरीके से मरीजों को ऑक्सीजन दी जाती थी.
74 लाख की लागत से लगा ऑक्सीजन पाइप खराब. एमजीएम अस्पताल के कई विभागों में आठ साल पहले ऑक्सीजन गैस पाइप लगाया गया था. इससे मेडिकल, बच्चा वार्ड, सर्जरी, आर्थो, इमरजेंसी, गायनिक वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती थी. 74 लाख की लागत से लगा यह पाइप लाइन मैंटनेंस के अभाव में खराब हो गया. वहीं विभाग द्वारा फिर से ऑक्सीजन पाइप लगाने के लिए पांच करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं.
अस्पताल में लगी गैस पाइप में कई जगहों पर छिद्र होने के कारण गैस निकल जा रहा है. इसको देखते हुए पाइप लाइन को बंद कर दिया गया. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी अस्पताल के इमरजेंसी व मेडिकल वार्ड में हो रही है. इमरजेंसी में हर समय गंभीर मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. पाइप खराब होने के कारण उन लोंगों को मैनुअल गैस पाइप लगाना पड़ता है.