12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधेड़ ने रचाई नाबालिग से शादी प्रशासन को नहीं लगी भनक

शर्मसार. मामा-मामी ने करायी बिन मां-बाप की बच्ची की शादी बक्सर : दहेज प्रथा व बाल विवाह को लेकर रविवार को आयोजित मानव शृंखला की सच्चाई उस वक्त झूठी हो गयी. जब जिला प्रशासन के नाक के नीचे एक किशोरी की शादी एक 40 वर्षीय व्यक्ति से सोमवार को करा दी गयी. शहर के रामरेखा […]

शर्मसार. मामा-मामी ने करायी बिन मां-बाप की बच्ची की शादी

बक्सर : दहेज प्रथा व बाल विवाह को लेकर रविवार को आयोजित मानव शृंखला की सच्चाई उस वक्त झूठी हो गयी. जब जिला प्रशासन के नाक के नीचे एक किशोरी की शादी एक 40 वर्षीय व्यक्ति से सोमवार को करा दी गयी. शहर के रामरेखा घाट पर उपस्थित वर व कन्या पक्ष के लोगों ने दिन के उजाले में ही शादी कराकर अपने-अपने घर लौट गये. घाट पर तैयार मंडप में नाबालिग अपने पति के साथ बैठी थी, जहां पुरोहित मंत्रोच्चार कर शादी की रस्म को पूरा कर रहे थे. जब इस बात की भनक मीडिया को लगी तो समाचार संकलन के लिए मीडिया कर्मी रामरेखा घाट पर पहुंचे, जहां कन्या व वर पक्ष के लोगों द्वारा समाचार संकलन का विरोध किया गया.
मामा व मामी ने करायी शादी : बताया जाता है कि किशोरी के माता-पिता अब जीवित नहीं हैं. किशोरी अपने मामा-मामी के घर पर रहती थी. जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव निवासी किशोरी के मामा मुन्ना भर अपनी नाबालिग भगिनी की शादी रोहतास जिले के अनार कर्मा गांव निवासी अरविंद कुमार के साथ करा दी. बाल विवाह कानून की धज्जियां उड़ानेवाली इस खबर की जानकारी के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी है. हालांकि कोई भी अधिकारी इस संबंध में कुछ बोलने से कतरा रहा है. इस शादी की जानकारी नहीं होने की बात बतायी जा रही है.
16 की लड़की व 40 का लड़का : लड़की की उम्र करीब 16 वर्ष है. वहीं लड़के की उम्र करीब 40 वर्ष है. हालांकि कन्या व वर पक्ष के लोग लड़की को बालिग बता रहे थे. वहीं देखने से लड़की कहीं से बालिग नहीं दिख रही थी. रामरेखा घाट पर संपन्न इस शादी को देखनेवाले लोग भी लड़की को नाबालिग बता रहे थे. बताया जाता है कि कन्या पक्ष गरीबी के कारण इस शादी के लिए वर पक्ष से राजी हुआ था. शादी में कई महिलाएं भी शामिल थीं.
शहर के रामरेखा घाट पर परिजनों ने करायी शादी
मामले की जांच की जा रही है, होगी कार्रवाई
विभिन्न माध्यमों से शहर के रामरेखा घाट पर सोमवार को हो रही शादियों की जानकारी मुझे मिली, जिस पर नगर थाना पुलिस सीओ के साथ रामरेखा घाट पर पहुंची लेकिन तब वहां से लोग निकल चुके थे. बाल विवाह शादी के संबंध में जिन अभिभावकों के नामों की जानकारी मिली है उनके बारे में पता लगाया जा रहा है. अगर लड़की नाबालिग मिली तो कन्या व वर पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
दयानंद, नगर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें