पूर्णिया (भवानीपुर) : बिहारकेपूर्णिया में रूपौली विधायक बीमा भारती के भवानीपुर स्थित आवास में रविवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने करीब 10 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. साथ ही उनका लाइसेंसी पिस्टल भी चोर अपने साथ ले गये. चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. घटना के बाद पूरे इलाके में खलबली मची है. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
चोरों ने मुख्य दरवाजे के साथ ही घर के तीन दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि विधायक बीमा भारती रविवार को ही अपने भवानीपुर आवास से अपने गांव भिट्ठा गयीं हुई थी. दोपहर बाद करीब एक बजे उनके आवास के मेन गेट का ताला टूटा देख किसी ने इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही विधायक भवानीपुर पहुंची. उसने देखा कि घर के तीन दरवाजों के ताले टूटे हैं. विधायक ने इसकी सूचना भवानीपुर पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.
इधर, बीमा भारती ने बताया कि उनके गले का चेन, चार पीस कंगन, पांच जोड़ा झुमका, मांग-टीका, दो पीस अंगूठी सहित कई छोटे बड़े जेवर और उनकी निजी लाइसेंसी पिस्टल तथा दो दर्जन गोलियां गायब हैं.वहीं, थाना प्रभारी, धमदाहा एसडीपीओ एसएच फखरी, अंचल निरीक्षक शिवचरण साह, भवानीपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल दल बल के साथ पहुंच कर बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें…तेजस्वीकेनेतृत्व में लड़ा जायेगा 2019 का चुनाव : रामचंद्र पूर्वे
पुलिस की सूचना पर पूर्णिया से खोजी कुत्ता श्वान-मूर्ली लाया गया. श्वान-मूर्ली के साथ हवलदार राजेंद्र यादव एवं सिपाही वशिष्ठ चंद्र पासवान भी उनके आवास पर पहुंचे और कई स्थानों पर घूमे. हालांकि खोजी कुत्ते से ऐसी कोई खास निशानदेही नहीं मिली, जिससे पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि विधायक ने चोरी की घटना में शामिल दो लोगों के विरुद्ध आशंका जताते हुए आवेदन दिया है. इसमें सुनील पासवान और विजय पासवान के नाम शामिल हैं. दोनों से उनका विवाद चल रहा है. दोनों उनकी हत्या करने की नीयत से आये होंगे. जब वे नहीं मिली तो उनके घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी चोरी की बिंदुओं पर छानबीन चल रही है. उनके आरोपों की भी जांच पारदर्शिता से की जायेगी.
ये भी पढ़ें… राजद ने मानव श्रृंखला को बताया "सुपर फ्लॉप", श्वेत पत्र जारी करने की मांग की