कोलकाता : कोलकाता में अमेरिकन सेंटर और लाइब्रेरी सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, वाणिज्य दूतावास की सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी. अमेरिकन सेंटर ने एक वक्तव्य में कहा, ‘कोलकाता में अमेरिकन सेंटर और पुस्तकालय अगली सूचना तक अनिश्चितकाल के लिये बंद रहेंगे. किसी भी असुविधा के लिये खेद प्रकट किया जाता है. कोलकाता में वाणिज्य दूतावास सेवाएं काम करती रहेंगी.’
वक्तव्य में कहा गया, ‘अगर आपका वीजा के लिये साक्षात्कार तय है या अमेरिकी नागरिक सेवाओं के लिये मुलाकात का समय निर्धारित है तो कृपया वाणिज्य दूतावास में निर्धारित समय पर पहुंचें.’
शनिवार को अमेरिकी सरकार का कामकाज पिछले पांच वर्षों में पहली बार आधिकारिक रूप से ठप हो गया जब सीनेट ने संघीय सरकार को चलाने के लिये अल्पावधि के व्यय विधेयक को खारिज कर दिया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.