वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावोस रवाना हो गये हैं. उनसे पहले इस बैठक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा शामिल हुए थे. इस फोरम की वार्षिक शीतकालीन बैठक दावोस में होती है. इस आयोजन में भागीदारिता सिर्फ निमंत्रण से होती है और इसकी खास बात यह है की इस छोटे शहर में भागीदार अनौपचारिक परस्पर बातचीत में अनेक समस्याओं का समाधान निकला जाता है. इस विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Advertisement
यूरोप का सबसे ऊंचा शहर है दावोस,आबादी मात्र 11,060
वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावोस रवाना हो गये हैं. उनसे पहले इस बैठक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा शामिल हुए थे. इस फोरम की वार्षिक शीतकालीन बैठक दावोस में होती है. इस आयोजन में भागीदारिता सिर्फ निमंत्रण से होती है और इसकी खास बात […]
यूरोप का सबसे ऊंचा शहर है दावोस
दावोस स्विट्जरलैंड का एक छोटा शहर है. यह छोटे कस्बे की तरह है जो प्राटिगाउ जिले में स्थित है. इस कस्बा लैंडवासर नदी के किनारे स्थित है. दावोस यूरोप का सबसे ऊंचा शहर है, जो आल्प्स पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है. यह 1,560 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. दावोस का क्षेत्रफल 283.98 किमी है. जिसमें से 35 प्रतिशत पर खेती होती है, 22.2 प्रतिशत में जंगल है और शेष मात्र 2.3 प्रतिशत पर ही इमारत और सड़कें हैं.
दावोस की कुल आबादी मात्र 11,060
वर्ष 2016 के आंकड़ों के अनुसार दावोस की आबादी मात्र 11,060 है. वर्ष 2014 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल आबादी में से 27 प्रतिशत विदेशी हैं. जिनमें से 7.3 प्रतिशत जर्मनी के हैं, जबकि 6.9 प्रतिशत पुर्तगाल के हैं. यहां जन्मदर 9.1 है जबकि मृत्युदर 8.2 है.
जर्मन भाषा बोलते हैं बहुसंख्यक लोग
दावोस में रहने वाले 86.3 प्रतिशत लोग जर्मन भाषी है. दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा 2.8 प्रतिशत सर्बो-क्रोएट है. इटालिन बोलने वालों की संख्या 2.7 प्रतिशत है.
अप्रैल में होती है सबसे कम वर्षा
दावोस में वर्षा बहुत होती है. यहां अगस्त में 148 मिमी वर्षा होती है. जबकि अप्रैल सबसे शुष्क होता है जब यहां 56 मिमी बारिश होती है. यहां बर्फबारी भी बहुत होती है.
यह भी पढ़ें :-
दावोस विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेंगे ट्रंप, कर सकते हैं PM मोदी से मुलाकात
दावोस विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेंगे ट्रंप, कर सकते हैं PM मोदी से मुलाकात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement