Advertisement
ग्रामीणों ने दिखायी होशियारी टकराने से बची सवारी गाड़ी
ग्रामीणों ने बोलेरो को पीछे से खींच किसी प्रकार ट्रैक से अलग किया मसौढ़ी : ग्रामीणों की सतर्कता से पटना-गया रेलखंड के नदवां व पोठही स्टेशनों के बीच नदवां स्टेशन से सटे उत्तर मानवरहित रेल फाटक के पास रविवार को 63247 अप सवारी गाड़ी बोलेरो से टकराने से बाल-बाल बच गयी और बड़ा हादसा होने […]
ग्रामीणों ने बोलेरो को पीछे से खींच किसी प्रकार ट्रैक से अलग किया
मसौढ़ी : ग्रामीणों की सतर्कता से पटना-गया रेलखंड के नदवां व पोठही स्टेशनों के बीच नदवां स्टेशन से सटे उत्तर मानवरहित रेल फाटक के पास रविवार को 63247 अप सवारी गाड़ी बोलेरो से टकराने से बाल-बाल बच गयी और बड़ा हादसा होने से टल गया.जानकारी के मुताबिक रविवार को मसौढ़ी थाना के चपौर की ओर से बोलेरो गाड़ी नदवां स्टेशन से सटे उत्तर स्थित मानवरहित रेल फाटक से नदवां की ओर आ रही थी. इसी बीच बोलेरो ट्रैक के पास फंस गयी.
अभी बोलेरो रेलवे ट्रैक के पास फंसी ही थी कि इसी बीच 63247 अप सवारी गाड़ी पोठही की ओर से नदवां आ रही थी. वह उक्त रेल फाटक से चंद गज की दूरी पर ही थी ही ट्रेन को आता देख बोलेरो पर सवार सभी आधा दर्जन लोग उतर कर भाग निकले.
फाटक पर बिकती रहती हैं सब्जियां
नदवां के पास स्थित मानवरहित रेल फाटक के पास सब्जियां भी बिकती रहती हैं और ट्रेन को आते देख सब्जी विक्रेता टोकरी छोड़ भाग खड़ होते हैं. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
हादसे से आशंकित यह देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बोलेरो को पीछे खींच किसी प्रकार ट्रैक से अलग किया. बोलेरो को ट्रैक से अलग करते ही सवारी गाड़ी वहां से गुजर गयी और एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
हादसे को आमंत्रित करते आधा दर्जन मानवरहित रेलवे फाटक
पटना-गया रेलखंड के नदौल और पुनपुन स्टेशनों के बीच आधा दर्जन मानवरहित रेल फाटक हैं. जहां से रोज सैकड़ों वाहन व पैदल लोग गुजरते हैं और हादसे को न्योता देते हैं.
बताया जाता है कि इनमें से कुछ रेल फाटक के पास पूर्व में दुर्घटना भी हो चुकी है, लेकिन न तो इससे गुजरनेवाले लोगों की सेहत पर कोई असर पड़ता नजर आता है और न ही रेलवे अथवा स्थानीय प्रशासन इस पर अंकुश लगाने के लिए अब तक कोई सकारात्मक कदम उठा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement