चतरा : चतरा के प्रतापपुर प्रखंड की गजवा पंचायत के मुखिया व जेवीएम नेता चंद्रिका यादव के शव के साथ परिजनों व समर्थकों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार की देर शाम मुखिया चंद्रिका यादव की हत्या कर दी गयी थी. वहीं, मृत मुखिया के पुत्र ने पूर्व विधायक जनार्दन पासवान समेत 13 के खिलाफ प्रतापपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. लोगों ने इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है.
एसडीओ व डीएसपी ने 12 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. प्रदर्शन में पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोगता, जेवीएम जिलाध्यक्ष तिलेश्वर राम समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. वहीं आरोपी पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने मुखिया हत्या की निंदा करते हुए घटना की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण हत्याकांड में बेवजह मेरा नाम घसीटा जा रहा है.