Advertisement
झारखंड : कोई भूखा न रहे, सुनिश्चित करना राज्य का दायित्व : सरयू राय
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने लिखा है कि कोई भूखा न रहे, यह सुनिश्चित करने का दायित्व राज्य का है. ऐसी स्थिति में भूख से मौत के बारे में स्पष्ट संलेख तैयार किया जाना चाहिए. इसमें इसका उल्लेख हो कि मृतक के परिवार का सामाजिक स्तर क्या है. परिवार को राशन कार्ड, […]
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने लिखा है कि कोई भूखा न रहे, यह सुनिश्चित करने का दायित्व राज्य का है. ऐसी स्थिति में भूख से मौत के बारे में स्पष्ट संलेख तैयार किया जाना चाहिए. इसमें इसका उल्लेख हो कि मृतक के परिवार का सामाजिक स्तर क्या है. परिवार को राशन कार्ड, पेंशन आदि का लाभ मिल रहा है या नहीं. वृद्ध, विधवा, दिव्यांग, परित्यक्ता आदि श्रेणियों में हैं या नहीं. इन सारे बिंदुअों को संलेख में लाने की जरूरत है.
मंत्री ने इस संबंध में विभागीय सचिव को पत्र लिखा है. मंत्री ने यह भी लिखा है कि लगातार भूख से मरने की खबरें समाचार पत्रों में आ रही है. भोजन के अधिकार से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता आरोप लगाते हैं कि मौत भूख से हुई है. वहीं सरकार के अधिकारी रिपोर्ट देते हैं कि मौत बीमारी से हुई है. मंत्री ने स्पष्ट किया कि मौत भूख से या बीमारी से हो, दुर्भाग्यपूर्ण है.
मंत्री ने सचिव को लिखा कि हर प्रखंड या पंचायत में पांच से दस क्विंटल अनाज का भंडारण हो, जो ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों को दिया जा सके, जो सरकार की कल्याणकारी योजनाअों से आच्छादित नहीं हैं.
जरूरत पड़ने पर भूखे को अनाज मिल सके, ताकि भूख से मौत की स्थिति बिल्कुल समाप्त हो जाये. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कराने को भी मंत्री ने लिखा है. इसके लिए एक समिति का गठन करने को भी कहा गया है. इसमें भोजन का अधिकार से संबंधित सामाजिक कार्यकर्ताअों को भी रखने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement