जमशेदपुर : रेलवे द्वारा जोजोबेड़ा कृष्णानगर को तोड़ने का नोटिस दिये जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने डीसी आॅफिस पर प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन के बाद डीसी को पत्र सौंपकर जनभावना से अवगत कराते हुए तीन बिंदुओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया. कांग्रेस पार्टी ने प्रस्तावित थर्ड लाइन निर्माण के लिए कृष्णानगर के गरीबों का घर तोड़ने से पूर्व आवास योजना से घर बनाकर देने की मांग की गयी. कांग्रेसियों ने इसके अलावा बीते 20 दिसंबर को साकची थाना में लाठी चार्ज की गंभीरता से जांच की मांग दोहरायी है. कांग्रेस पार्टी ने पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने की मांग उठायी है.
इससे पूर्व सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी झंडा-बैनर लेकर कृष्णानगर में सड़क पर उतर आये. गरीबों घर तोड़ने के विरोध में रेल अौर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. डीसी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, प्रदेश महासचिव रामाश्रय प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी सदस्य राकेश तिवारी, पूर्व मंत्री दुलाल भुइया, रियाजुद्दीन खान, नगर महिला अध्यक्ष उषा यादव, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजीव रंजन, प्रदेश सचिव राकेश साहू, अपर्णा गुहा, सौरभ झा, लड्डू पांडेय, एलबी सिंह, बिजेंद्र तिवारी, संजय सिंह आजाद आदि मौजूद थे.