11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविक वॉलंटियर की पिटाई से बाइक चालक की मौत

रणक्षेत्र बना मध्यमग्राम चौमाथा एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम चौमाथा मोड़ पर 5 सिविक वॉलेंटियरों की मार से एक बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सौमेन देवनाथ (40) के रूप में हुई है. वह मध्यमग्राम के श्रीनगर इलाके रहनेवाले थे. इस घटना […]

रणक्षेत्र बना मध्यमग्राम चौमाथा

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम चौमाथा मोड़ पर 5 सिविक वॉलेंटियरों की मार से एक बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सौमेन देवनाथ (40) के रूप में हुई है. वह मध्यमग्राम के श्रीनगर इलाके रहनेवाले थे. इस घटना के बाद पूरा मध्यमग्राम चौमाथा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. स्थानीय लोगों ने मध्यमग्राम चौमाथा के पास स्थित कुछ दुकान, पुलिस किओस्क व सुलभ शौचालय सहित अन्य जगहों पर जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस ने उनको ऐसा करने से रोकना चाहा तो गुस्साये लोगों व पुलिस के बीच भी झड़प शुरू हो गयी. बाद में मध्यमग्राम नगरपालिका के चेयरमैन व स्थानीय नेता रथिन घोष वहां पहुंचे और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन किया, तब जाकर लोग शांत हुए.
सिविक वॉलेंटियर…
क्या है घटना: जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह सौमेन देवनाथ (40) अपनी बाइक से बाजार के लिये निकले थे, उसी समय मध्यमग्राम चौमाथा पर तैनात पांच सिविक वॉलेंटियर ने उनकी गाड़ी रोकी और हेलमेट नहीं पहने रहने पर उनसे रुपये मांगे. लेकिन सौमेन ने रुपये देने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों सिविक वॉलेंटियर व सौमेन के बीच विवाद शुरू हो गया और सिविक वॉलेंटियरों ने सौमेन को पीटना शुरू कर दिया. उन लोगों ने सौमेन दास के चेहरे, सिर, छाती पर लात-घूसों की बरसात कर दी, जिससे सौमेन बेहोश होकर नीचे गिर गये. इसके बाद पांच सिविक वॉलेंटियर वहां से फरार हो गये.
स्थानीय लोगों की मदद से सौमेन को स्थानीय ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक का कहना है कि सीने पर जोर से वार होने के कारण उनकी मौत हुई है.
रणक्षेत्र बना मध्यमग्राम: घटना की सूचना जैसे ही सौमेन दास के घर व इलाके वाले लोगों को मिली, इलाके से 100 से भी अधिक लोग मध्यमग्राम चौरास्ता पर पहुंचे और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर भी चक्का जाम कर दिया. इसके बाद लोगों ने आरोपी सिविक वॉलेंटियर को पीटना शुरू कर दिया. खुद को बचाने के लिए एक सिविक वॉलेंटियर मध्यमग्राम स्टेशन पर बने फ्लाइओवर के बीच पीलर में जाकर छिप गया था, इसके बाद लोगों ने उसे वहां से निकाल कर पीटा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मध्यमग्राम चौमाथा पर तैनात सिविक वॉलेंटियरों के खिलाफ यह पहला मामला नहीं है. वह यहां से आने-जानेवाले सभी ट्रक व बसों से जबरन पैसा वसूलते हैं और नहीं देने पर उनसे हाथापाई तक कर लेते हैं.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: पुलिस ने आरोपी सिविक वॉलेंटियर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम सौमेन राय बताया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें