22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर

खूंटी : राज्य में भ्रष्टाचार व बड़े मामलों में उच्चाधिकारियों पर कार्रवाई न होने के विरोध में कांग्रेस जिला कमेटी व झामुमो ने शुक्रवार को खूंटी में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताअों ने सीएम रघुवर दास का पुतला दहन किया. इससे पूर्व सभा में झामुमो जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार […]

खूंटी : राज्य में भ्रष्टाचार व बड़े मामलों में उच्चाधिकारियों पर कार्रवाई न होने के विरोध में कांग्रेस जिला कमेटी व झामुमो ने शुक्रवार को खूंटी में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताअों ने सीएम रघुवर दास का पुतला दहन किया. इससे पूर्व सभा में झामुमो जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. आला अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.
राज्य सरकार राज्य का विकास चाहती है, तो पहले भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त करे. अन्यथा पार्टी आंदोलन तेज करेगी. कांग्रेेस जिलाध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी, सुशील संगा ने कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार की मिसाल कायम कर दी है. इस सरकार में राज्य का समुचित विकास कदापि नहीं हो सकता है.
झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष स्नेहलता कंडुलना, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मकसूद अंसारी व सुनील चौधरी, सोनाराम यादव, भोलानाथ लाल, सीता नाग, राजेन कुजूर, समीर तोपनो, हलन तोपनो ने कहा कि जब सरकार ही भ्रष्ट हो, तो पदाधिकारी ईमानदार कैसे हो सकते हैं. जनता आगामी चुनाव में भाजपा को इसका करारा जवाब देगी. मौके पर जैकनोन हमसोय, विजय सिंह, अजय टोप्पो, लोरेंस होरो, फलचंद मुंडा, उदय तोपनो, समीप तोपनो, डेविड मंजर, किशोर गौंझू, सयुम अंसारी, शनिका पाहन, फूलचंद मुंडा, देवेश चौधरी, लिटा नाग आदि मौजूद थे. बर्खास्तगी की मांग को लेकर नारेबाजी : पुतला दहन के दौरान कांग्रेस व झामुमो कार्यकर्ताओं ने मुख्य सचिव, डीजीपी व एडीजीपी सहित अन्य अधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें