19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान की एक गोली का जवाब 10 गोलियों से दे रहा है भारत

श्रीनगर : पाकिस्तान की ओर से शनिवार को लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है. आज पाकिस्तानी फायरिंग में एक बच्चे सहित दो लोगों के मारे जाने की खबर है. इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि पाकिस्तान विकृत सोच रखता है और उसकी एक गोली […]

श्रीनगर : पाकिस्तान की ओर से शनिवार को लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है. आज पाकिस्तानी फायरिंग में एक बच्चे सहित दो लोगों के मारे जाने की खबर है. इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि पाकिस्तान विकृत सोच रखता है और उसकी एक गोली का जवाब भारत 10 गोलियों से देगा.

उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवादियों को भेजना, संघर्ष विराम का उल्लंघन करना उनका (पाकिस्तानियों का) स्वभाव बन गया है. उनकी सोच विकृत है. चाहे हमारा गृह मंत्रालय हो, रक्षा मंत्रालय हो या जम्मू-कश्मीर की पुलिस हो, हर कोई समन्वय बनाए हुए है और पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब देता है. अहीर ने कहा कि गृह मंत्री ने कहा है कि हमें पहले गोलीबारी नहीं करनी चाहिए, लेकिन अगर उस तरफ से एक गोली चलती है तो हमें 10 गोलियों से जवाब देना चाहिए.

शुक्रवार : बीएसएफ का जवान शहीद, तीन नागरिक भी मारे गये, 27 जख्मी

पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक बार फिर शुक्रवार को जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना किसी उकसावे की गोलीबारी की. रेंजर्स ने बीएसएफ की 45 चौकियों और दर्जनभर गांवों को निशाना बनाया. सीमा पार से भारी गोलीबारी की गयी तथा 82 और 52 एमएम के मोर्टार बम दागे गये, जिसमें बीएसएफ के जवान जगपाल सिंह शहीद हो गये और दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं. सिंह (49) यूपी के बुलंदशहर जिले के रहने वाले थे. सिंह बल की 173वीं बटालियन की अल्फा कंपनी में तैनात थे. गोलीबारी में तीन नागरिक मारे गये, जबकि 27 लोग जख्मी हो गये. भारतीय जवानों ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. इसमें पाक को भी नुकसान हुआ है. गोलाबारी के कारण सीमा पर स्थित गांवों में डर का माहौल है. करीब दो लोग अपने घरों से पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर चले गये हैं. पाकिस्तान ने बुधवार की रात भी सीमा पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और दो नागरिक मारे गये थे. पाक की गोलीबारी में पिछले दो दिनों में दो जवान और पांच नागरिकों की मौत हो गयी है.

सीमा पर स्थित सभी स्कूल बंद, 100 स्कूली बच्चे फंसे
पाकिस्तानी रेंजर्स ने निक्कोवाल, सतोवाली, बाकरपुर, घराना, सुचेतगढ़, अब्दुल्लियां और कोरोटाना के चौकियों को निशाना बनाया. एलओसी के नौशहरा के झंगड़ इलाके में भी पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी गयी, जिसमें कई स्कूल के बच्चे फंस गये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 100 स्कूली बच्चे फंसे हुए हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने सीमा पर स्थित दो किमी तक सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं.

पाक के उपउच्चायुक्त को तलब कर जतायी चिंता
भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया और पाकिस्तानी सैन्य बलों द्वारा निरंतर संघर्षविराम का उल्लंघन किये जाने पर ‘गंभीर चिंता’ प्रकट की. उधर, पाकिस्तान ने भी भारतीय उपउच्चायुक्त जेपी को तलब कर भारतीय जवानों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन करने का आरोप लगाया.

पाक लगातार तोड़ रहा सीजफायर

वर्ष सीजफायर

2018 80

2017 900

2016 437

2015 407

2014 562

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें