17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी से मिलेगा छुटकारा, मोबाइल एप के सहारे स्वच्छ बनेगा खगड़िया

खगड़िया : नगर परिषद खगड़िया ने एक बार फिर शहर को साफ सुथरा बनाने का एलान किया है. बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव लिये गये हैं. शहर व शहरवासियों को गंदगी से निजात दिलाने के लिये कई कार्ययोजना पर काम चल रहा है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले दिनों में खगड़िया […]

खगड़िया : नगर परिषद खगड़िया ने एक बार फिर शहर को साफ सुथरा बनाने का एलान किया है. बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव लिये गये हैं. शहर व शहरवासियों को गंदगी से निजात दिलाने के लिये कई कार्ययोजना पर काम चल रहा है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले दिनों में खगड़िया चकाचक नजर आयेगा.

नगर परिषद की सभापति सीता कुमारी ने बताया कि शहरवासियों को गंदगी से छुटकारा के लिये प्रत्येक वार्ड में दस दस अतिरिक्त सफाईकर्मियों को काम पर लगाया जायेगा. इतना ही नहीं शहर के कुल 1340 घर के आगे डस्टबिन रखे जाने की योजना है. इसके लिये 2480 डस्टबिन की खरीदारी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. लगभग 8 लाख रुपये की डस्टबिन जल्द ही आपूर्ति होने की उम्मीद है.

बोर्ड की बैठक में लिये गये अहम निर्णय
बीते आठ जनवरी को बोर्ड की बैठक में कई आवश्यक प्रस्ताव लिए गये. उक्त प्रस्ताव के आलोक में नगर परिषद द्वारा वर्ष 2012 के गणना के अनुसार 1340 शहरवासियों के घर के आगे गीला व सूखा कचरा के लिये अलग अलग डस्टबिन रखा जायेगा. इसके अलावा शहर के प्रत्येक वार्ड में 10-10 हैंड ट्राली लगाये जायेंगे. नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने के लिए प्रत्येक वार्ड में 10- 10 अतिरिक्त सफाईकर्मियों को लगाया जायेगा. जो समय-समय पर कचरा का उठाव करेंगे.
एप पर करें शिकायत, तुरंत होगा निदान
शहर को साफ बनाने के लिये नगर परिषद ने एप लांच किया है. सफाई अभियान के तहत शहर के 26 वार्ड पार्षद के अलावा 1000 बुद्धिजीवियों को एप से जोड़ा जायेगा. जिसकी मॉनिटरिंग नगर प्रबंधक करेंगे. फिलहाल 200 से अधिक लोग इस एप से जुड़ चुके हैं. इस एप के माध्यम से गली मोहल्ले में फैली गंदगी की तस्वीर लेकर भेज सकते हैं. जिसके बाद तुरंत सफाईकर्मी को भेज कर शिकायत का निदान किया जायेगा.
मॉडल खगड़िया बनाना ही सपना
स्वच्छ भारत के लिये 2018 की रैंकिंग में खगड़िया को अव्वल बनाने का संकल्प जताते हुए सभापति सीता कुमारी बताती हैं कि शहर को सुंदर बनाने में नगर परिषद के साथ साथ आम लोगों को भी सहयोग देना होगा. कूड़ा-कचरा डस्टबिन में डालने की अपील करते हुए सभापति ने कहा कि मॉडल खगड़िया बनाने के लिये जो करना पड़ेगा, किया जायेगा. शहर को रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए कई काम होने हैं.
आवारा पशुओं से भी मिलेगी मुक्ति
शहर के विभिन्न मार्गों में आवारा पशुओं के द्वारा यत्र तत्र गंदगी फैलाने से रोकने के लिए एनजीओ को नियुक्त किया गया. एनजीओ कर्मियों के द्वारा अावारा पशु गाय, बकरी, सुअर को चार चक्का वाहनों से सुरक्षित जगह पर छोड़ा जायेगा. ताकि शहरवासियों को आवारा पशुओं से होने वाली परेशानी से निजात मिल सके.
नगर परिषद के एप से ऐसे जुड़ें आप
मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर स्वच्छता एप डाउनलोड करें. इसके बाद अपना प्रोफाइल बनायें. प्रोफाइल में आधार कार्ड नंबर देना होगा. इसके बाद आप सीधे स्वच्छता मिशन से जुड़ जायेंगे. एप से जुड़ते ही आपका लोकेशन मिल जायेगा. इसके बाद आप अपने गली मोहल्ले की गंदगी की तस्वीर लेकर इस पर सीधे भेज सकते हैं. यहां भेजते ही संबंधित इलाके के नप कर्मी को इसकी सूचना मिल जायेगी. शहर को चकाचक बनाने के लिये काम जारी है. नप खगड़िया के कुल 26 वार्डों के कुल 1340 घर के लिये कुल 2680 डस्टबिन की खरीदारी हो रही है. प्रत्येक वार्ड में 10-10 अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती की योजना है. एप लांच किया गया है. जिस पर गंदगी व कचरा की शिकायत करें, तुरंत नप कर्मी निजात के लिये पहुंचेंगे.
शहर के 1000 लोगों को स्वच्छता एप से जोड़ने की योजना
एप के माध्यम से गली मोहल्ले के कूड़े-कचरे की होगी सफाई
स्वच्छता अभियान के तहत शहर को चकाचक बनाने में जुटा नगर परिषद
शहर के कुल 1340 घर के लिये खरीदे जायेंगे 2680 डस्टबिन
नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में लिये गये प्रस्ताव
करीब 8 लाख रुपये की लागत से खरीदे जायेंगे डस्टबिन
26 जनवरी से शहर में नहीं दिखेगा कचरा, तैयारी तेज
स्वच्छता अभियान के तहत 260 अतिरिक्त सफाईकर्मी होंगे तैनात
आवारा पशुओं से निजात के लिये भी नगर परिषद तैयार
शहर के सभी 26 वार्ड होंगे चकाचक : सभापति
नगर सभापति सीता कुमारी ने बताया कि शहर को स्वच्छ भारत 2018 अभियान के तहत नगर परिषद क्षेत्र के 26 वार्डों को गंदगी व कचरा से मुक्त बनाने के लिये तेजी से काम हो रहे हैं. इसके लिए बोर्ड की बैठक में शहर को स्वच्छ रखने के लिए सभी प्रस्ताव को प्रशासनिक स्तर पर स्वीकृति दी गयी है. शहर को साफ व सुन्दर रखने के लिए मोबाइल एप लांच किया गया है. आमलोग इस एप पर शिकायत कर सकते हैं. जल्द ही खगड़िया शहर चकाचक नजर आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें