चाईबासा : विद्या भारती के राष्ट्रीय सह प्रशिक्षण विभाग के संयोजक अशोक पंडा ने चाईबासा पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अंतर्गत चलने वाले नौवें संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया. चाईबासा के महुलसाई ग्राम में स्थापित उक्त 9वें संस्कार केंद्र का श्री पंडा ने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर उद्घाटन किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा में 8 संस्कार केंद्र पूर्व से चल रहे हैं तथा आज नौवां केंद्र खुल रहा है. इस केन्द्र में समाज से उपेक्षित भैया-बहन पढ़ेंगे ताकि उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके. इस सरस्वती संस्कार केन्द्र में कुल 30 भैया-बहन उपस्थित थे. अंत में भैया-बहनों के बीच कॉपी पेंसिल, रबर व बिस्कुट के पैकेट का वितरण किया गया. उद्घाटन समारोह में जमशेदपुर विभाग के सह विभाग प्रमुख सुरेश मंडल, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार पांडेय आदि भी उपस्थित थे.