भागलपुर : कृषि विभाग की ओर से जिला कृषि कार्यालय परिसर में लगे दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला में 54 के कृषि यंत्रों की बिक्री हुई. 450 कृषि यंत्रों पर किसानों को 25.93 लाख रुपये का अनुदान मिला. अगला कृषि मेला माह के आखिरी सप्ताह में लगाया जायेगा. सबसे अधिक 40 डीजल पंपसेट की बिक्री हुई.
इसके अलावा किसानों ने इलेक्ट्रिक पंप सेट, कल्टीवेटर, डिस्कहेरो, पावर स्प्रेयर, रोटावेटर, गटोर, सिंचाई पाइप, चाराकल, मानव चालित चाराकल, ट्रैक्टर चालित चाराकल व मोटर चालित एवं धातु कोठी आदि छोटे-बड़े कृषि यंत्रों की बिक्री हुई. जिला कृषि पदाधिकारी ने मेला समापन की घोषणा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में दो माह बाकी है. कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें. अधिक से अधिक कृषि यंत्र का वितरण कराना सुनिश्चित करें. इस मौके पर जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार आदि उपस्थित थे.