7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : सुपारी लेकर फोड़ा था बम, तीन में से एक गिरफ्तार

बम विस्फोट. पहले से वांटेड है सुपारी क्रिमिनल सन्नी ठाकुर और सानु कुमार बरारी थाना में जमीन के मालिक ने दर्ज करवाया केस, तीन के विरुद्ध प्राथमिकी विगत ढाई सालों से जमीन को लेकर चल रहा था विवाद, कोर्ट में लंबित है मामला भागलपुर : बरारी के सीढ़ी घाट के समीप फेरी रोड में बमबाजी […]

बम विस्फोट. पहले से वांटेड है सुपारी क्रिमिनल सन्नी ठाकुर और सानु कुमार

बरारी थाना में जमीन के मालिक ने दर्ज करवाया केस, तीन के विरुद्ध प्राथमिकी
विगत ढाई सालों से जमीन को लेकर चल रहा था विवाद, कोर्ट में लंबित है मामला
भागलपुर : बरारी के सीढ़ी घाट के समीप फेरी रोड में बमबाजी के वारदात करने के लिए इलाके के ही अपराधियों को सुपारी दी गयी थी. वहीं सुपारी लेकर बमबाजी करनेवाले तीन प्राथमिक अभियुक्तों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं संतनगर स्थित राजीव कॉलोनी में कोर्टकर्मी के घर बमबाजी मामले में पुलिस अभय यादव और कारू यादव की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक मामले में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.
फेरी रोड में परती जमीन पर बमबाजी मामले में जमीन के मालिक ने गुरुवार को बरारी थाना में तीन युवकों के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है जिसमें सन्नी ठाकुर, सानु कुमार और राहुल कुमार का नाम शामिल है. मामले में पुलिस ने प्राथमिक अभियुक्त और इलाके का सुपारी क्रिमिनल सन्नी ठाकुर को बरारी पुलिस ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिकी दर्ज कराने थाना पहुंचे विजेंद्र यादव, शशांक कुमार राय, मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही अरुण कुमार सर्राफ से जमीन खरीदी थी. इसके बाद से ही उन्हें रंगदारी के तौर पर कुछ जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए फोन आने लगा था. हालांकि इस बात की शिकायत उन्होंने पुलिस को नहीं दी थी. थानाध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि जमीन के मालिक के लिखित शिकायत पर छापेमारी कर सन्नी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सन्नी बरारी का अपराधी है. पुलिस कई मामलों में उसकी तलाश थी.
संतनगर बमबाजी मामले में अभय-कारू को तलाश रही पुलिस. संतरनगर स्थित राजीव कॉलोनी में विगत दिनों कोर्टकर्मी के घर हुई बमबाजी मामले में बरारी पुलिस अभय यादव और कारू यादव की तलाश कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक मामले की जांच में दोनों के शामिल होेने की बात सामने आयी है. बता दें कि वगत अक्तूबर माह में ही अभय यादव जेल से बाहर आया है.
बमबाजी के आरोपित हैं वांटेड
फेरी रोड स्थित हुई बमबाजी के आरोपित सन्नी और सानु एक साल पूर्व हाउसिंग कॉलोनी में एक घर की गेट पर हुई गोलीबारी मामले में भी वांटेड हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस को कई दिनों से दोनों अपराधियों की तलाश थी. उक्त अपराधी सुपारी लेकर दूसरों के इशारों पर बमबाजी और गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम देते हैं.
विगत अप्रैल में भी उक्त जमीन पर हुई थी बमबाजी
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि विगत वर्ष अप्रैल माह में भी रंगदारी मांगने को लेकर अपराधियों द्वारा बमबाजी की गयी थी. उक्त मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.
सानु ने ली थी दस हजार की सुपारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार बमबाजी का गिरफ्तार आरोपी सन्नी ठाकुर से पुलिस ने गहन पूछताछ की है. इसमें उसने बमबाजी करने की बात को कबूलते हुए साथ में सानु और राहुल के साथ होने की बात कबूल की है. सन्नी ने बताया कि सानु के कहने पर वह उसके साथ वारदात को अंजाम देने के लिए गया था. इस काम के लिए सानु ने किसी अज्ञात से दस हजार रुपये लिये थे. वहीं बम चलाने वाला भी सानु ही था.
ढाई सालों से जमीन को लेकर चल रहा विवाद
थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने वालों ने उन्हें जानकारी दी है कि विगत ढाई सालों से एक जमीन को लेकर विपक्षी पार्टी ने केस दर्ज कराया था जिसका केस अभी भी कोर्ट में चल रहा है.
बनाएं रणनीति, तत्काल पकड़ें बमबाजी करनेवालों को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें