जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बोले श्रम मंत्री
Advertisement
कंप्यूटर के क्षेत्र में अपार संभावनाएं
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बोले श्रम मंत्री भागलपुर : सूबे के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कंप्यूटर के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. केंद्र व राज्य सरकार की योजना है कि यहां की युवा पीढ़ी कंप्यूटर के क्षेत्र में स्वावलंबी बने. सरकार भी उन युवाओं को मदद […]
भागलपुर : सूबे के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कंप्यूटर के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. केंद्र व राज्य सरकार की योजना है कि यहां की युवा पीढ़ी कंप्यूटर के क्षेत्र में स्वावलंबी बने. सरकार भी उन युवाओं को मदद करेगी. गुरुवार को बरारी स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने यहां कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों के बीच प्रमाणपत्र भी वितरित किया. इस दौरान दो सौ छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. दस मौके पर मेयर सीमा साह, जिप अध्यक्ष टुनटुन साह, उपाध्यक्ष आरती कुमारी, डीएलसी कविता कुमारी, एएलसी सुधांशु कुमार, नियोजन पदाधिकारी शंभुनाथ सुधाकर, प्रबंधक अशोक सिंह, पूर्व विधायक अमन पासवान, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.
अवैध रूप से डिग्री बांट रहे निजी आइटीआइ होंगे बंद : श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा बरारी स्थित पुरुष आइटीआइ संस्थान का औचक निरीक्षण किया. मंत्री श्री सिन्हा ने बताया कि आने वाले दिनों में निजी स्तर पर अवैध रूप से आइटीआइ खोल कर डिग्री बांट रहे संस्थान को बंद किया जायेगा. मंत्री ने आइटीआइ कैंपस में पौध रोपण भी किया. मंत्री ने कहा िक जीरोमाइल स्थित महिला आइटीआइ कॉलेज कैंपस की चाहरदीवारी व गेट का निर्माण कराया जायेगा. इसे लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी से शीघ्र ही बात करेंगे. एक सवाल के जवाब में मंत्री श्री सिन्हा ने यह बात कही.
अतिथि अनुदेशकों ने मंत्री से कहा, सर एक साल से नहीं मिले मानदेय : पुरुष आइटीआइ कॉलेज में कार्यरत अतिथि अनुदेशक ने मंत्री को आवेदन देकर मांग की है कि सर एक साल से मानेदय नहीं मिल रहा है. ऐसे में अनुदेशक की परेशानी बढ़ने लगी है. यहां बीटेक किये 29 अनुदेशक पठन-पाठन का कार्य करा रहे है. मंत्री ने अनुदेशकों को भरोसा दिलाया है कि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार किया जायेगा.
ज्ञापन सौंपा : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा. इसमें ओम कुमार, विजय कुमार, प्रिंस कुमार, मनीष चौबे, आशीष मिश्रा, अभिषेक व रवि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement