23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मुठभेड़ में जेजेएमपी का एरिया कमांडर मारा गया

लातेहार : लातेहार पुलिस ने मुठभेड़ में जेजेएमपी के एरिया कमांडर गुड्डू यादव उर्फ छोटू प्रसाद यादव को मार गिराया है. वह मनिका के कई गांव का रहनेवाला था. यह जानकारी एसपी प्रशांत आनंद ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि बुधवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के जेर जंगल (पूसा टोंगरी) में […]

लातेहार : लातेहार पुलिस ने मुठभेड़ में जेजेएमपी के एरिया कमांडर गुड्डू यादव उर्फ छोटू प्रसाद यादव को मार गिराया है. वह मनिका के कई गांव का रहनेवाला था. यह जानकारी एसपी प्रशांत आनंद ने प्रेस वार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि बुधवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के जेर जंगल (पूसा टोंगरी) में छापामारी के क्रम में जेजेएमपी उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में एरिया कमांडर गुड्डू यादव मारा गया. वहीं दस्ते के अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे. पुलिस ने घटनास्थल से दस हथियार बरामद किये हैं. इसमें एक एके 47, दो इंसास, एक एलएसआर, दो 303 राइफल, दो .315 राइफल, दो सेमी ऑटोमेटिक अमेरिकन राइफल एवं 700 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
इसके अलावा इंसास रायफल की मैगजीन, तीन मोबाइल व गोली रखने की पिंडोलिया, वर्दी व डायरी आदि बरामद किये गये है. जगुआर के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह के बयान पर इस संबंध में लातेहार थाना में मामला दर्ज कराया गया है. एसपी ने बताया कि गुड्डू यादव के खिलाफ मनिका थाना में कई मामले दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें