7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरजेसवे गोली मर-ले बा ए सर, न्याय करीं

हॉकरों ने शाहपुर में नहीं बेचा अखबार, जताया विरोध कमान संभालते ही थानाध्यक्ष कुमार रवींद्र ने की छापेमारी घर में तालाबंद कर सभी आरोपित हुए फरार आरा : घटना की पूछताछ करने पहुंची पुलिस के समक्ष योगेंद्र ततवां की पत्नी मीना देवी चिल्ला-चिल्ला कर पुलिस पदाधिकारियों के सामने कहने लगी कि ‘बरजेसवे गोली मरले बा […]

हॉकरों ने शाहपुर में नहीं बेचा अखबार, जताया विरोध

कमान संभालते ही थानाध्यक्ष कुमार रवींद्र ने की छापेमारी
घर में तालाबंद कर सभी आरोपित हुए फरार
आरा : घटना की पूछताछ करने पहुंची पुलिस के समक्ष योगेंद्र ततवां की पत्नी मीना देवी चिल्ला-चिल्ला कर पुलिस पदाधिकारियों के सामने कहने लगी कि ‘बरजेसवे गोली मरले बा ए सर’. घटना के बाद योगेंद्र ततवां का बड़ा पुत्र विशाल उसे बाजार से निकलते देखा है. वह बार-बार चिल्ला कर पुलिस के समक्ष ब्रजेश राय का नाम ले रही थी. साथ ही यह भी कह रही थी कि दुनो मडरवा में एकरे हाथ बा. तीन दिन पहले हमरा पति से कहले रहे की घरवा खाली कर दे ना त गोलिये मारब. इ कह के दिखा देलख ए सर. यह कह कर वह पुलिस पदाधिकारियों के सामने रोने लगी. उसने कहा कि की सर रउए पर आस बा, न्याय करी.
थम नहीं रहे योगेंद्र की पत्नी के आंसू, सदमे में परिवार
पति की मौत के बाद मीना पागल-सी हो गयी है. बार-बार उसके मुंह से एक ही आवाज निकल रही है ‘पति के हत्यारों को फांसी पर लटकवा दो’. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद भी वह हिम्मत नहीं जुटा पा रही है. लेकिन उसे न्याय पर भरोसा है. उसे अपने पुत्र और पुत्रियों की चिंता सता रही है.
आखिर इस आंसू को पोछने वाला भी नहीं बचा. अपने बच्चों के साथ बैठी मीना पति के गम में बेसुध है. लोगों का हुजूम उसके घर पर उमड़ रहा है. उसकी स्थिति देखकर हर किसी का कलेजा पिघल रहा है. कमोवेश यही स्थिति राजेंद्र ततवा की पत्नी सरोज देवी की भी यही है. देवर की हत्या के बाद वह पागल-सी हो गयी है. पूरे घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घर में घटना के 24 घंटे बाद तक चुल्हे नहीं जले हैं. पूरे परिवार में योगेंद्र की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है. मीना देवी के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है.
हॉकरों ने जताया विरोध, गिरफ्तारी की मांग की
योगेंद्र ततवा की हत्या से गुस्साये हॉकरों ने गुरुवार की सुबह अखबार नहीं बेचा और विरोध जताया. हॉकरों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी हो. साथ ही हॉकरों को लाइसेंस निर्गत किया जाये. इस मामले में शाहपुर के अखबार विक्रेता पुतुल मिश्रा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि हॉकर निहत्था अखबार बेचने निकलते हैं, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी होती है. बुधवार को योगेंद्र ततवा की हत्या इसका साफ उदाहरण है. अगर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो इसके लिए सड़क पर आंदोलन किया जायेगा.
रमदतहीं से लेकर करनामेपुर तक पसरा रहा सन्नाटा : योगेंद्र ततवा की हत्या के बाद रमदतहीं गांव से लेकर करनामेपुर तक मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बुधवार की घटना को लेकर पूरे बाजार में कहीं भी चहल-पहल नहीं दिखी. घटना को लेकर पूरे बाजार में चर्चा होती रही. वहीं, मृतक योगेंद्र ततवा के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है.
क्या कहते हैं अधिकारी
कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. किसी भी सूरत में उपद्रव करनेवालों को छोड़ा नहीं जायेगा. वीडियो फोटोग्राफी के आधार पर आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है. बहुत जल्द अपराधी व उपद्रवी सलाखों के पीछे होंगे.
अवकाश कुमार, एसपी
राजेंद्र ततवा की हत्या के मामले में पुलिस ने दिया कुर्की-जब्ती का आवेदन: आरा. तीन माह पहले राजेंद्र ततवां की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. बुधवार को हुई घटना में आक्रोशित लोगों ने पुलिस से यह मांग की थी कि आरोपित सड़क पर खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही है. यह आरोप पूर्व थानाध्यक्ष पर लगाया गया था. हालांकि पूरे मामले को एसपी अवकाश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित थानाध्यक्ष व अनुसंधानकर्ता को सस्पेंड कर पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया था, जिसके बाद गुरुवार को कारनामेपुर ओपी पुलिस ने हत्यारों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती के लिए कोर्ट में आवेदन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें