मरीजों को दिखाने के बहाने घुसे अपराधी
Advertisement
डॉक्टर दंपति को बंधक बना 10 लाख की लूट
मरीजों को दिखाने के बहाने घुसे अपराधी पसनौली गांव निवासी विनोद सिंह, बुलेट सिंह व एक अज्ञात नामजद महाराजगंज : महाराजगंज थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बीके चौरसिया के नवजीवन क्लिनिक में घुस कर अपराधियों ने 10 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. सशस्त्र अपराधियों […]
पसनौली गांव निवासी विनोद सिंह, बुलेट सिंह व एक अज्ञात नामजद
महाराजगंज : महाराजगंज थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बीके चौरसिया के नवजीवन क्लिनिक में घुस कर अपराधियों ने 10 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. सशस्त्र अपराधियों ने मरीज बनकर क्लिनिक को खुलवाया. क्लिनिक का मेन गेट खुलते ही अपराधियों ने कंपाउंडर के सिर पर पिस्टल सटा दी और डॉक्टर को बुलाने को कहा.
इसके बाद अपराधियों ने सबको बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया. क्लिनिक में मौजूद मरीजों के परिजनों और क्लिनिक के कर्मचारियों के मोबाइलों को भी कब्जे में कर लिया. क्लिनिक के ऊपरी तल्ले में डॉक्टर दंपति सोने जा रहे थे. इसी बीच मरीज आने की सूचना पर डॉक्टर नीचे उतरने की
डॉक्टर दंपति को…
तैयारी कर रहे थे, तभी अपराधी उनके कमरे में घुस गये और डॉक्टर दंपति को बंधक बना लिया. डॉक्टर की कनपटी पर पिस्टल सटा कर अपराधियों ने अलमारी में रखे लगभग चार लाख रुपये और करीब छह लाख की ज्वेलरी लूट ली.
लुटेरों ने डॉक्टर के साथ उनकी पत्नी और सास के गले से चेन भी निकाल लिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गयी. इस संबंध में डॉक्टर बीके चौरसिया ने स्थानीय थाने में पसनौली गांव निवासी विनोद सिंह, बुलेट सिंह सहित एक अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है. घटना की सूचना पर एसडीपीओ सजीत कुमार प्रभात ने भी मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement