अररिया : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो एक टीम ने अररिया जिले के अररिया प्रखंड शिक्षा अधिकारी को एक व्यक्ति से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों धर दबोचा. पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी परिवादी और अररिया जिला के ताराबाड़ी थाना अंतर्गत आमगाछी गांव निवासी अजीत कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज करायी थी कि मो. मंसूर आलम द्वारा सेवा पुस्तिका अद्यतन करने के लिए 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही हैं.
सत्यापन के बाद आरोप सही पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक मो. जमीरउद्दीन के नेतृत्व में गठित ब्यूरो की एक टीम ने परिवादी से मोहम्मद मंसूर आलम को 20,000 रुपये का चेक रिश्वत के तौर पर लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त से पूछताछ किये जाने के बाद उसे पटना स्थित विशेष अदालत में पेश किया जायेगा.
ये भी पढ़ें… बिहार : मुंगेर मेंदो मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़,5 ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद