7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्द हवाओं का कहर जारी, ठंड से दो मरे

सुबह से कोहरे की चादर में लिपटा रहा शहर सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर में एक अधेड़ तो टाउन थाना क्षेत्र में एक वृद्धा की हुई मौत लखीसराय : जिले में शीतलहर का दौर जारी है. दिन के 12 बजे तक लोगों को सूर्य देवता का दर्शन होना मुश्किल हो गया है. सुबह से ही जिले […]

सुबह से कोहरे की चादर में लिपटा रहा शहर

सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर में एक अधेड़ तो टाउन थाना क्षेत्र में एक वृद्धा की हुई मौत
लखीसराय : जिले में शीतलहर का दौर जारी है. दिन के 12 बजे तक लोगों को सूर्य देवता का दर्शन होना मुश्किल हो गया है. सुबह से ही जिले के विभिन्न हिस्सों के कोहरे की चादर में सिमटे होने की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिन में पछिया हवा का सर्द झोंका धूप की गर्मी महसूस होने नहीं दे रहा. इस सर्द हवाओं की वजह से खासकर बच्चे व बूढ़ों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. हालांकि स्कूलों में कक्षा आठवीं तक जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार शैक्षणिक कार्य 18 जनवरी तक के लिए स्थगित किये जाने से बच्चों को थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन उनकी पढ़ाई पर असर पड़ने लगा है.
आम आदमी जरूरत पड़ने पर ही घर से निकल रहे हैं. सर्द हवाओं की वजह से कार्यालयों में उपस्थिति काफी कम देखी जा रही है. विभिन्न कार्यालयों थानों में कर्मी दिन में भी अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश में लगे हुए दिखाई दे रहे थे.
भीषण ठंड के कारण दो की गयी जान
मंगलवार की रात्रि व बुधवार की सुबह ठंड की वजह से दो लोगों के मौत हो जाने की सूचना है. मंगलवार की रात्रि में सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर गांव में रामजी सिंह के 55 वर्षीय गरीब किसान पुत्र बिलट सिंह की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि बिलट सिंह रात्रि 10 बजे घर से खाना कर बिलट सिंह दालान पर पहुंचे थे की अचानक ठंड से बुरी तरह कांपने लगे. आसपास के लोगों ने जल्द ही अलाव की व्यवस्था की तथा चिकित्सक को इलाज के लिए बुलाया, लेकिन इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी होने पर सूर्यगढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची तथा बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. बिलट सिंह की मौत के बाद पंचायत के मुखिया कुंदन कुमार ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को दाह संस्कार के लिए 3 हजार रुपये की राशि प्रदान की.
बिलट सिंह अपने पीछे विधवा पत्नी के अलावा एक 12 वर्षीय पुत्र एवं एक विवाहिता पुत्री को छोड़ गये. इधर, बुधवार की अहले सुबह एक हिंदी दैनिक के फोटो जर्नलिस्ट अजय कुमार विजय की 63 वर्षीय मां मुंद्रिका देवी पति सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रह्मदेव झा की ठंड लगने से मौत हो गयी. इस संबंध में विजय ने बताया कि उनकी मां बुधवार की सुबह घर के पास ही टहल रही थी. उसी दौरान अचानक वह कांपने लगी और कहने की लगी की उसे घर ले चलो. जल्द ही चिकित्सक को इलाज के लिए बुलाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी. मुंद्रिका देवी अपनी पीछे पति सहित दो पुत्र, दो पुत्री एवं भरा पूरा परिवार छोड़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें