Advertisement
बिहार : दरभंगा से मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए हवाई सेवा जल्द : सुशील मोदी
पटना : राज्य के लोगों के लिए खुशखबरी है. छह महीने के अंदर दरभंगा से भी मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू हो सकती है. इसकी तैयारी चल रही है. नागरिक विमानन सचिव आरएन चौबे और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ नयी दिल्ली में बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील […]
पटना : राज्य के लोगों के लिए खुशखबरी है. छह महीने के अंदर दरभंगा से भी मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू हो सकती है. इसकी तैयारी चल रही है. नागरिक विमानन सचिव आरएन चौबे और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ नयी दिल्ली में बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसका एलान किया.
साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों की बढ़ी संख्या के मद्देनजर पटना एयरपोर्ट पर सुविधाओं में बढ़ोतरी की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय टीम 24 जनवरी को पटना आ रही है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का काम अप्रैल से शुरू हो जायेगा.
बिहटा एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिगृहीत 108 एकड़ जमीन जल्द ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी को सौंप दी जायेगी. दो विमानन कंपनियां स्पाइस जेट और इंडिगो ने उड़ान योजना के अंतर्गत दरभंगा से मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली की सेवा के लिए निविदा डाली है.
एयरफोर्स के अधीन दरभंगा एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन और प्रवेश के लिए अगर सरकार जमीन उपलब्ध करा देती है तो अगले छह महीने में वहां से उड़ान सेवा शुरू हो सकती है. नये टर्मिनल बनने तक पटना एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के मद्देनजर 24 जनवरी को एएआई और सीआईएसएफ के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम राज्य सरकार के साथ समीक्षा बैठक कर वेटिंग लाउंज, प्रवेश द्वार और सुरक्षा जांच के लिए एक्सरे मशीन की संख्या बढ़ाने पर विचार करेगी.
उन्होंने बताया कि पटना एयरपोर्ट पर बननेवाले 803 करोड़ की लागत से 45 लाख यात्रियों की क्षमता वाले नये टर्मिनल के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट और डिजाइन की स्वीकृति मिल चुकी है. शीघ्र निविदा स्वीकृत कर अप्रैल से काम शुरू हो जायेगा.
बिहटा में भी जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया के बाद प्रोजेक्ट कंसल्टेंट की नियुक्ति और निविदा फाइनल कर इस साल के अंत तक कार्यारंभ होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement