वारदात के बाद उपद्रव. दो पुलिस जीप अौर एक वज्रवाहन को फूंका, ओपी छोड़ भागी पुलिस
Advertisement
करनामेपुर में हॉकर की गोली मार कर हत्या लोगों ने ओपी पर किया पथराव व तोड़फोड़
वारदात के बाद उपद्रव. दो पुलिस जीप अौर एक वज्रवाहन को फूंका, ओपी छोड़ भागी पुलिस आरा/शाहपुर : भोजपुर जिले के करनामेपुर ओपी के रमदहती गोरया बाबा के पास बुधवार की सुबह सात बजे अखबार विक्रेता योगेंद्र ततवां (45 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इससे गुस्साये लोगों ने करनामेपुर ओपी पर हमला […]
आरा/शाहपुर : भोजपुर जिले के करनामेपुर ओपी के रमदहती गोरया बाबा के पास बुधवार की सुबह सात बजे अखबार विक्रेता योगेंद्र ततवां (45 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इससे गुस्साये लोगों ने करनामेपुर ओपी पर हमला कर दिया और पुलिस के तीन वाहनों में आग लगा दी. बीच-बचाव करने गये ओपी प्रभारी सहित दर्जनों पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.
ग्रामीणों ने थाने में तोड़फोड़ और पथराव किया. हमले से बचने के लिए पुलिस को करीब 25 राउंड फायरिंग करनी पड़ी. जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी ओपी छोड़ कर भाग गये और भीड़ बवाल मचाती रही. घटना के बाद ओपी प्रभारी धनंजय सिंह को लाइन हाजिर कर नगर थाने के दारोगा रवींद्र सिंह वहां की कमान
करनामेपुर में हॉकर…
सौंपी गयी है, वहीं दारोगा शंभु सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. मालूम हो कि शंभु सिंह योगेंद्र ततवां के चचेरे भाई की हत्या के मामले के अनुसंधानकर्ता थे.
योगेंद्र ततवां अपने चचेरे भाई की हत्या में गवाह था. तीन दिन पहले उसे धमकी दी गयी थी कि केस उठा लो नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा. बुधवार की सुबह योगेंद्र ततवां शाहपुर से साइकिल पर अखबार लेकर करनामेपुर बाजार की ओर जा रहा था. इसी बीच घात लगाये अपराधियों ने सुबह सात बजे सीने में दो गोली व गर्दन पर एक गोली मार दी, जिसके मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी.
लोगों का आरोप है कि थाने सूचना देने गये लोगों को पुलिसवालों ने गाली देकर भगा दिया. इससे लोग आक्रोशित हो गये और लोगों ने करनामेपुर ओपी पर हमला कर दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिसवाले हवाई फायरिंग करते हुए थाना छोड़ कर भाग गये. इसके बाद भीड़ ने ओपी में खड़ी पुलिस की दो जीप और एक वज्रवाहन को आग के हवाले कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एएसपी दयाशंकर के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस को तैनात करना पड़ा. शव के साथ लोग बवाल मचा रहे थे और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी.
सात घंटे के बवाल के बाद मामला शांत हुआ और इसके बाद शव उठाया गया. शाहपुर के विधायक राहुल तिवारी, जगदीशपुर के एएसपी दयाशंकर, एसडीओ कुमार पंकज, सदर एसडीओ संजय कुमार सहित पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे.
lदर्जनों पुलिसकर्मी जख्मी, 25 राउंड फायरिंग, ओपी प्रभारी लाइन हाजिर, दारोगा सस्पेंड
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एएसपी के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही कैंप
ग्रामीणों का आरोप, गोली लगने के बाद सूचना देने पर मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
फायरिंग नहीं होती तो लुट जाते पुलिस के हथियार, चली जाती जान
योगेंद्र ततवां की मौत के बाद गुस्साये लोग पुलिस पर ही अपनी भड़ास निकाल रहे थे. लोग इतने उग्र थे कि पुलिसकर्मियों की जान लेने पर भी अामादा थे. अगर पुलिस फायरिंग नहीं करती तो थाने के हथियार भी लुट सकते थे. पुलिस की मानें तो रोड़ेबाजी व तोड़फोड़ के बाद भीड़ लूटपाट पर उतर आयी थी. आक्रोशित लोग थाने में घुस कर तोड़फोड़ कर रहे थे. लोगों के हमले को देखते हुए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. अगर पुलिस फायरिंग नहीं करती, पुलिसकर्मियों की भी जान जा सकती थी.
उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई होगी
हॉकर की मौत के बाद करनामेपुर ओपी पर ग्रामीणों ने हमला किया था. ग्रामीणों के हमले से बचने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. मौके पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उपद्रव करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
अवकाश कुमार, एसपी, भोजपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement